मुख्य समाचार
भाजपा ने सिद्धू से कहा, ‘कूटनीति केंद्र का विशेषाधिकार’
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान की खुद की यात्रा की तुलना तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा से करने पर निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी से कहा कि कूटनीति केंद्र का विशेषाधिकार है, न कि एक मंत्री का। यहां मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मामले में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
पात्रा ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि सिद्धू को बाजवा को गले नहीं लगाना चाहिए था..लेकिन सिद्धू ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया और इसे सही ठहराने की कोशिश की। किसके आदेश पर? निश्चित ही, राहुल गांधी के आदेश पर। कांग्रेस में राहुल गांधी की अनुमति के बिना कुछ नहीं हो सकता। इसलिए हम राहुलजी से जवाब चाहते हैं।
उन्होंने कहा, राहुल भारत सरकार के समानांतर एक सरकार नहीं चला सकते। कूटनीति केंद्र सरकार का विशेषाधिकार है। यह राज्य सरकारों के अधीन नहीं है। कोई भी एक मंत्री इस पर निर्णय नहीं ले सकता।
उन्होंने कहा, राहुल को यह दिमाग में रखना चाहिए कि कूटनीति को किसी को भी प्रॉक्सी के रूप में नहीं दिया जा सकता और न ही इसे आउटसोर्स किया जा सकता। आप सत्ता से बाहर हैं और शालीनतापूर्वक आपको इसे स्वीकार करना चाहिए।
सिद्धृ ने मंगलवार को कहा था कि उनका पाकिस्तान दौरा वाजपेयी को समर्पित था क्योंकि वे दोनों देशों के बीच शांति चाहते थे।
पात्रा ने कहा कि यह सिद्धू के लिए ‘उचित’ नहीं है कि वह तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी से अपनी तुलना करें, क्योंकि वह केवल एक राज्य में मंत्री हैं।
उन्होंने पूछा कि सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख को गले क्यों लगाया, जो भारतीय जवानों की हत्या करने और पंजाब में खालिस्तान आंदोलन के पुनरुत्थान के प्रयास में शामिल है।
भाजपा ने राहुल पर बीते साल 75 दिनों तक चले डोकलाम तनाव के दौरान चीनी राजनयिक से ‘गोपनीय बैठकें’ करने का भी आरोप लगाया।
पात्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर, गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद पर पाकिस्तान के पक्ष में और भारतीय सेना के विरुद्ध बोलने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, कोई कहता है कि कश्मीर में सेना नागरिकों की हत्या करती है, वहीं दूसरा कश्मीर में स्वतंत्रता की बात करता है। वे भारत को हिंदू तालिबान या हिंदू पाकिस्तान कहते हैं। कोई मोदी सरकार को गिराने के लिए पाकिस्तान जाता है।
भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस का एक नेता हमारे सैन्य प्रमुख को ‘सड़क का गुंडा’ कहता है.. हमारा सैन्य प्रमुख सड़क का गुंडा है और पाकिस्तान का ‘सोने दा मुंडा’…हम लोग नाराज हैं कि कांग्रेस में ऐसे नेता है जो पाकिस्तान के हितों को आगे बढ़ाते हैं। आप जनरल बाजवा को यह कहकर महान बताते हैं कि एक आदमी है जो शांति और समृद्धि चाहता है।
उन्होंने कहा, सिद्धू ने यह कहने की कोशिश की है कि 125 करोड़ भारतीयों का छोटा दिल है क्योंकि भारत, पाकिस्तान के साथ शांति के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन