नेशनल
भाजपा सांसद ने ‘पकौड़ा’ पर कटाक्ष को लेकर कांग्रेस की निंदा की
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रहलाद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पकौड़ा बेचने को रोजगार बताने के खिलाफ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी की मंगलवार को कड़ी निंदा की। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने चिदंबरम को आड़े हाथ लिया। रोजगार सृजन पर सरकार की नीति की आलोचना करते हुए चिदंबरम ने कहा था कि प्रधानमंत्री के तर्क के मुताबिक यदि पकौड़ा बेचना रोजगार है तो फिर भीख मांगना भी रोजगार है।
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) व वाईएसआर कांग्रेस द्वारा बजट में आंध्र प्रदेश की कथित उपेक्षा को लेकर विरोध के बीच लोकसभा में भाजपा सदस्य राकेश सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की।
सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से प्रहलाद जोशी दूसरे वक्ता थे। जोशी ने चिदंबरम की टिप्पणी की तुलना कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से की, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ कहा था।
प्रहलाद जोशी ने कहा, वह (चिदंबरम) गरीब लोगों का अपमान कर रहे हैं। पहले आप ने मोदी को बचपन में चाय बेचने को लेकर अपमानित किया और अब ‘पकौड़ा वाला’ को अपमानित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग नहीं जानते..हुबली-धारवाड़ (कर्नाटक) में बहुत से लोग हैं..एक बीई डिग्री वाले व्यक्ति को नौकरी मिली लेकिन उसने उसे छोड़कर पकौड़ा बेचने का कार्य शुरू किया, क्योंकि वह पकौड़ा बेचकर ज्यादा कमा रहा है।
उन्होंने कहा, आप श्रम की गरिमा को नहीं समझते।
प्रहलाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गरीबी को ‘मन की स्थिति’ कहने को लेकर निंदा की। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि गरीबी एक मनोदशा है। उन्हें गरीबी का अहसास नहीं है। वह शाही घराने में पैदा हुए हैं।
इससे पहले चर्चा की शुरुआत करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के कार्य का पता इस तथ्य से चलता है कि लोग सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के दस सालों के बाद यह (सरकार) एक सुखद बदलाव है। अब लोग सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं, भ्रष्टाचार के बारे में नहीं।
उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई वाली सरकार स्वच्छ भारत अभियान के जरिए महात्मा गांधी को घर-घर तक पहुंचा रही है, जबकि कांग्रेस ने उनके नाम पर केवल सालों तक राज ही किया।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित