Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत बंद पश्चिम बंगाल में ज्यादातर अप्रभावी

Published

on

Loading

कोलकाता, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों द्वारा ईंधन कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ आहूत राष्ट्रव्यापी बंद का पश्चिम बंगाल में कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई और शहर में परिवहन व्यवस्था भी सामान्य रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने सुबह नौ बजे से पेट्रोल व डीजल कीमतों में वृद्धि और रुपये की गिरावट के खिलाफ बंद आहूत किया था। वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा ने भी इन्हीं मुद्दों पर बंद का आह्रान कर रखा था।

शहर में कामकाज सामान्य रूप से जारी रहा, और दिन बढ़ने के साथ सड़कों पर ऑफिस जाने वालों की भीड़ बढ़ती गई। कुछ इलाकों जैसे हावड़ा जिले के दासनगर औद्योगिक क्षेत्र में बंद समर्थकों के साथ पुलिस की झड़पें हुईं।

बैंक और स्कूल सहित अधिकांश शैक्षिक संस्थान खुले रहे।

राज्य सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, प्रदेश सचिवालय में कर्मचारियों की उपस्थिति 95 फीसदी से अधिक दर्ज हुई और राज्य सरकार के बाकी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 97 फीसदी रही।

पूर्वी रेलवे के अंतर्गत सियालदह और हावड़ा खंड पर बंद समर्थकों ने कोलकाता के जादवपुर और हुगली जिले के श्रीरामपुर स्टेशनों पर रेल परिचालन अवरुद्ध करने की कोशिश की, लेकिन रेल सेवा फिर भी जारी रही।

बंद के दौरान किसी भी व्यवधान या हिंसा को रोकने के लिए पूरे राज्य में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वाम मोर्चा और कांग्रेस ने हालांकि बंद के समर्थन में कुछ स्थानों पर रैलियां निकाली।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंद के मुद्दे का समर्थन किया था, लेकिन पार्टी की कथित नीति के कारण उसने बंद का विरोध किया है।

राज्य के मंत्री और तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार लोगों द्वारा उपयोग होने वाली सेवाओं को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए सभी कदम उठाएगी।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य संचालित परिवहन निगम अधिक बसों का परिचालन कर रही है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending