Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

भारत में मुश्किल से अच्छी फिल्मों को सराहना मिलती है : तनिष्ठा चटर्जी

Published

on

Loading

फिल्म, 'रफ बुक', 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस', तनिष्ठा चटर्जी

मुंबई | फिल्म ‘रफ बुक’, ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ और ‘पाच्र्ड’ में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी का कहना है कि अधिकांश भारतीय फिल्मों में बढ़िया कहानियों के बजाय गलैमर और मशहूर कलाकारों का प्रभाव व स्टारडम नजर आता है। हालांकि, उनका मानना है कि अब यह परिदृश्य बदलता हुआ नजर आ रहा है।

गार्थ डेविस निर्देशित तनिष्ठा की हालिया फिल्म ‘लॉयन’ छह श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित हुई है। अभिनेत्री कहती हैं कि भारतीय लड़के पर आधारित यह फिल्म अपनी कहानी की वजह से दुनिया भर में सराही गई है। लेकिन, उनका कहना है कि दर्शकों की सराहना भी समान महत्व रखती है।

तनिष्ठा ने यहां  कहा, “इससे पहले भी मैंने अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में काम किया है। मेरी फिल्मों में से एक फिल्म ‘ब्रिक लेन’ को विदेशों में बहुत सराहना मिली। यहां तक मैं बाफ्टा पुरस्कार के लिए भी नामांकित हुई। लेकिन, भारत में ऐसी फिल्मों को ज्यादा सराहना नहीं मिलती क्योंकि हम मुश्किल से ही अच्छे सिनेमा का जश्न मनाते हैं।”

फिल्म ‘लॉयन’ में काम मिलने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने बताया कि भारत दौरे पर आए गार्थ डेविस से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह उनके (तनिष्ठा) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों के साथ काम करना पसंद करेंगे और बाद में गार्थ ने उन्हें ईमेल के जरिए पटकथा भेजकर फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया।

उन्होंने कहा कि हलांकि फिल्म में उनकी भूमिका छोटी है लेकिन खास है। वह इसे निभाकर और डेविस के साथ काम कर खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। फिल्म ‘लॉयन’ शुक्रवार को भारत में रिलीज हो रही हैं।

 

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending