Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भूमि अधिग्रहण विधेयक में सुधार को सरकार तैयार : वेंकैया

Published

on

Loading

हैदराबाद| केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक पर देशव्यापी बहस के लिए तैयार है। विपक्ष द्वारा कारगर सुझाव देने पर विधेयक में सुधार किया जाएगा। नायडू ने इस विधेयक को किसान और गरीब समर्थक होने का दावा किया और सभी राजनीतिक दलों से विधेयक का समर्थन करने की अपील की, ताकि इससे विकास में तेजी आए और किसान भी विकास प्रक्रिया में भागीदार बन सकें।

उन्होंने हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हम तैयार हैं। औचित्य के आधार पर एक राष्ट्रीय बहस हो। आंख बंद कर विधेयक का विरोध करने के बजाए रचनात्मक तर्क दीजिए।”

नायडू ने कहा कि लोकसभा में चर्चा के दौरान विधेयक में पहले ही नौ संशोधन हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आश्वासन दिया था कि यदि विधेयक में कोई खामी है तो उसमें सुधार किए जा सकते हैं।

नायडू ने कहा कि यदि राज्यों को नए विधेयक के क्रियान्वयन में कोई आपत्ति है तो वे पिछले कानून को ही लागू रख सकते हैं।

लोकसभा में 11 मार्च को भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा का अधिकार और पारदर्शिता, पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना (संशोधन) विधेयक 2015 को पारित किया गया था।

यह विधेयक अब राज्यसभा में पेश होगा, जहां विपक्षी दलों का बहुमत है। इस विधेयक को 20 अप्रैल से शुरू हो रहे संसद सत्र के दूसरे चरण में ऊपरी सदन में पेश किए जाने की संभावना है।

उन्होंने दोहराया कि सरकार ने 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह अध्यादेश जारी किया था। उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने एक नए कानून के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा, “किसानों के विकास को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनके भविष्य को बेहतर बनाना होगा और इसलिए सरकार ने व्यापक विचार-विमर्श और प्रतिपुष्टि के बाद यह अध्यादेश जारी किया है।”

उन्होंने कहा कि नए विधेयक के तहत, जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, उन्हें चार गुना अधिक मुआवजा मिलेगा। उनके परिवार के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध करा किसानों को विकास प्रक्रिया में भागीदार बनाया जाएगा।”

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending