Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

मंगल पर रहस्सयमय चट्टानों की जांच करेगा क्यूरियॉसिटी

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क| अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि मंगल ग्रह पर भेजा गया ‘मार्स रोवर क्यूरियॉसिटी’ मंगल ग्रह पर रहस्यमय चट्टानों की जांच करेगा। रोवर इस समय अपने गंतव्य पहाड़ पर पाहरंप हिल्स नामक चट्टान की जांच कर रहा है। क्यूरियॉसिटी परियोजना के उप परियोजना वैज्ञानिक अश्विन वासवदा ने एक बयान में कहा, “हमने इस चट्टान की बनावट में विवधता देखी है। कुछ हिस्से परतों से अच्छी तरह ढके हैं, जबकि कुछ अन्य ब्लॉकी है और उनमें उभरे हुए कटाव-प्रतिरोधी किनारे हैं।”

क्यूरियॉसिटी ने 2013 में पहली चट्टान का सर्वेक्षण पूरा किया था और ‘माउंट शार्प’ के आधार पर पहुंचा था। अब वैज्ञानिक चाहते हैं कि रोवर रहस्यमय चट्टानों के अध्ययन के लिए 5.5 किलोमीटर ऊंचे पहाड़ के ऊपर चढ़े। क्यूरियॉसिटी ने सितंबर में इस विभिन्न बनावटों की परत वाली चट्टान का नमूना भेजा था, जिसके बाद से वैज्ञानिक इसका अध्यन कर रहे हैं।mars rover curiosity

क्यूरियॉसिटी अगस्त 2012 में 154 किलोमीटर गड्ढे में उतरा था। इसका लक्ष्य यह पता लगाना था कि मंगलग्रह कभी जीवन अनुकूल था या नहीं। वेबसाइट ‘स्पेस डॉट कॉम’ के मुताबिक, परिणामों में बताया गया था कि क्यूरियॉसिटी के स्थापित होने के पास येलोनाइफ बे नामक स्थान पर अरबों साल पहले रहने योग्य झील एवं झरना था।

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending