Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘मन की बात रेडियो पर सामाजिक क्रांति’ पर परिचर्चा रविवार को

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)| ‘मन की बात रेडियो पर सामाजिक क्रांति’ के नाम से एक परिचर्चा का आयोजन नौ जुलाई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में किया जाएगा। रेडियो पर प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर एक पुस्तक बाजार में आई है। इसका शीर्षक है- ‘मन की बात रेडियो पर सामाजिक क्रांति’। परिचर्चा इसी पुस्तक पर केंद्रित है।

इस परिचर्चा में साहित्य, कला, शिक्षा, चिकित्सा और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ीं कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी। परिचर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रभावों पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा।

परिचर्चा कार्यक्रम को तीन सत्रों में बांटा गया है। प्रत्येक सत्र के लिए अलग-अलग विषय रखे गए हैं। हर सत्र में विशिष्ट और सम्मानित अतिथि परिचर्चा में भाग लेंगे।

परिचर्चा की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के बाद ‘मन की बात रेडियो पर सामाजिक क्रांति’ पुस्तक की प्रस्तावना से होगी। पुस्तक की प्रस्तावना ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा रखेंगे।

परिचर्चा के पहले सत्र का विषय ‘संस्कार और जागरूकता’ है। इसमें लोकप्रिय भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी, प्रो. रविन्द्र कुमार, डॉ. तीरथ दास डोंगरा, आज तक के वरिष्ठ एंकर सईद अंसारी, इंदिरा गांधी कला केंद्र के अध्यक्ष, यथावत पत्रिका के संपादक राम बहादुर राय भाग लेंगे।

दूसरे सत्र का विषय ‘देश और दिशा’ है।

इसमें आलमी सहारा के संपादक लइक रिजवीए दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, एम्स के डॉ. प्रसून चटर्जी, मारवाह इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संदीप मारवाह शामिल होंगे।

कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम सत्र का विषय ‘समाज और संदेश’ है। इसमें एबीपी न्यूज की वरिष्ठ एंकर चित्रा त्रिपाठी, न्यूज इंडिया18 के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर सुमित अवस्थी, इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ष्मन की बातष् को लेकर अपना-अपना अनुभव शेयर करेंगे।

परिचर्चा के प्रत्येक सत्र के अंत में सवाल-जवाब का दौर भी होगा।

परिचर्चा के दौरान मंच का संचालन कई पुस्तकों के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार हरीश चन्द्र बर्णवाल करेंगे। प्रत्येक सत्र में सत्र के विषय पर प्रस्तावना भी हरीश चन्द्र बर्णवाल रखेंगे।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के वाशिम में बोले सीएम योगी- ‘बंटिए मत, बंटे थे तो कटे थे’, एक हैं तो सेफ हैं

Published

on

Loading

वाशिम। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के वाशिम में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक बार अपना पुराना बयान दोहराया। सीएम योगी ने कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा यह अपार जन सिंधु महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था उसके नाम पर औरंगाबाद का नाम होना, याद करना इसको हटना ही चाहिए था, इसे संभाजीनगर के रूप में पहचान मिलनी ही थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का, हमें नई प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सबको एकजुट करके लेकर गए थे। हर भारतवासी को अपने साथ जोड़े थे। अपनी सेना का हिस्सा बनाए थे।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में दो महा गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरफ महायुति गठबंधन है और दूसरी और महा अघाड़ी के रूप में ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसलिए कहता हूं जिसे राष्ट्र की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है। सीएम योगी ने वाशिम में शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को तेज धार देने वाली स्पीच दी।

योगी ने कहा कि जिस तरह से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं, यह महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी, लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए। विपक्षी कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव में कह रहे हो लेकिन इन पर भरोसा मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने आगे कहा कि बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं।

Continue Reading

Trending