Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : उच्च शिक्षण संस्थान होंगे तंबाकू वर्जित क्षेत्र

Published

on

Loading

भोपाल| मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को तंबाकू वर्जित क्षेत्र घोषित करने की कवायद चल रही है। इस सिलसिले में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को जारी किए गए एक निर्देश में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध हो। संस्थानों के बाहर तंबाकू वर्जित क्षेत्र के सूचना पटल लगाए जाएं। इसके साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में धूम्रपान एवं तंबाकू विक्रय होते पाए जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाए।

उच्च शिक्षा आयुक्त सचिन सिन्हा ने कहा कि तंबाकू जीवन के लिए खतरनाक है। उन्होंने बताया कि विश्व में सालाना 50 लाख तथा भारत में सालाना लगभग 10 लाख लोगों की मौत तंबाकूजनित रोगों के कारण होती है।

ग्लोबल यूथ टोबेको सर्वे 2009 के अनुसार, भारत में 13 से 15 साल की आयु के 14 प्रतिशत से अधिक बच्चे तंबाकू सेवन की लत के शिकार हैं।

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending