Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र में किसानों से बांड भरवाना सर्तकता के लिए जरूरी : तोमर

Published

on

Loading

शिवपुरी, 29 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में एक जून से 10 जून तक चलने वाले किसान आंदोलन के मद्देनजर मंदसौर के किसानों से बांड भरवाए जाने को उचित ठहराते हुए केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को यहां कहा कि बीते वर्ष मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ी थी, और इस बार ऐसा न हो, इसलिए कुछ लोगों से बांड भरवाए जा रहे हैं। तोमर ने संवाददाताओं से कहा, मंदसौर में किसानों को अनुबंध से जोड़ना(बांड ऑवर) सतर्कता की दृष्टि से किया जा रहा है, क्योंकि पिछले साल इसी तरह के आंदोलन के कारण कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब कर दी थी। मंदसौर संवेदनशील क्षेत्र है और सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं होने देना चाहती, इसलिए कुछ लोगों से बांड भरवाए जा रहे हैं।

तोमर ने कहा, मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कामों की वजह से जनता में लोकप्रिय हैं और इस लोकप्रियता के कारण आने वाले चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में कामयाब होगी।

कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनलों ने चुनावी सर्वे के दौरान मध्यप्रदेश में भाजपा का वोट प्रतिशत कम होने और राज्य में सत्ता विरोधी लहर की ओर इशारा किया है। इसपर तोमर ने कहा, हमेशा सर्वेक्षण सही नहीं होते हैं और वह इस सर्वेक्षण को चुनौती नहीं दे रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी लोकप्रियता से पुन: राज्य में सरकार बनाने में कामयाब होंगे।

तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस असत्य के सहारे नहीं, बल्कि आंकड़ों से बात करें। वर्ष 2003 में जब उनकी सरकार थी, तब मध्यप्रदेश में सड़कें नहीं थीं, लोगों को बिजली नहीं मिलती थी, योजनाएं ठप पड़ी थीं, लेकिन मध्यप्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से विकास की रफ्तार बढ़ी है।

उन्होंने आगे कहा कि सड़क, बिजली और अन्य योजनाओं से प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है, इसलिए कांग्रेस को हमारे सामने बैठकर आंकड़ों के आधार पर बात करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के नेता ही उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक बयान में कहा था कि राहुल की जगह प्रियंका को लाया जाना चाहिए। इस तरह से कांग्रेस नेता केवल अपने आप को स्थापित करने में लगे हैं, क्योंकि कांग्रेस अप्रसांगिक हो चुकी है।

तोमर ने गुना-शिवपुरी के सांसद और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा और कहा, वह देश में जर्मन मॉडल लाने की बात करते हैं। जब वह केंद्रीय मंत्री थे तब उन्हें यह मॉडल क्यों याद नहीं आया और जब सत्ता से बाहर हो गए तो अब विदेशी मॉडल की बात कर रहे हैं। जिस नेता को हिंदुस्तान के मॉडल पर गर्व नहीं है, इससे उनकी सोच को समझा जा सकता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending