Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र : वाजपेयी का अस्थि कलश विसर्जन के लिए रवाना

Published

on

Loading

भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के लाडले सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का यहां विभिन्न नदियों में विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को पार्टी के विभिन्न समूह वाजपेयी के अस्थि कलश के साथ प्रमुख नदियों की ओर रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने विभिन्न नदियों की ओर जाने वाली अस्थि कलश यात्राओं को रवाना किया।

भाजपा कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भोपाल से निर्धारित मार्ग से होते हुए ये यात्राएं अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी और प्रदेश की पावन नदियों के जल में दिवंगत अटलजी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। पार्वती नदी में विसर्जन के लिए यात्रा बैरसिया, नरसिहगढ़, पचौर, सारंगपुर, शाजापुर, आगर, सुसनेर, जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा होते हुए चाचैड़ा पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री रामपाल सिह, प्रदेश महामंत्री व सांसद मनोहर उंटवाल, प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश पुर्वे और प्रदेश मंत्री पंकज जोशी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन की यात्रा सीहोर, देवास, इंदौर होते हुए क्षिप्रा तट उज्जैन पहुंचेगी। यात्रा में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, मंत्री पारस जैन, बंशीलाल गुर्जर और सुदर्शन गुप्ता शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार, ताप्ती नदी, बुरहानपुर की यह यात्रा मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, रहटी, खातेगांव, खण्डवा होते हुए बुरहानपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिह चौहान, मंत्री अर्चना चिटनीस, मंत्री अंतरसिह आर्य एवं जीतू जिराती शामिल हैं।

कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, रीवा की सोन नदी की ओर जाने वाली अस्थि कलश यात्रा बरेली, पिपरिया, छिदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिडोरी, उमरिया, शहडोल होते हुए रीवा पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री राजेंद्र शुक्ला, अजयप्रताप सिह, पुष्पेंद्र प्रताप सिह, शरतेंदू तिवारी, मिथलेश प्यासी, रामलाल रौतेल और अभय बिलैया शामिल हैं।

बयान के अनुसार, इसी तरह बेतवा नदी के लिए रवाना हुई कलश यात्रा विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ होते हुए ओरछा पहुंचेगी। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेंद्र सिह, सांसद प्रहलाद पटेल, प्रदीप लारिया और दशरथ सिह, शामिल हुए।

उसी तरह, छिदवाड़ा की पेंच नदी में विसर्जन के लिए यह यात्रा सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवाड़ा, लखनादौन, छपारा, सिवनी, छिदवाड़ा होते हुए परासिया पहुंचेगी। दतिया जिले की कालीसिंध नदी की यात्रा शिवपुरी, सिरसौद, करेरा, दिनारा होते हुए दतिया पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, रुस्तम सिंह, लालसिह आर्य, प्रदेश उपायक्ष अरविंद भदौरिया, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा शामिल हैं। पन्ना की केन नदी में कलश यात्रा रायसेन, नरसिहपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए पन्ना पहुंचेगी।

बताया गया है कि 25 अगस्त को यह यात्रा मंडीदीप, अबदुल्लागंज होते हुए नर्मदा तट होशंगाबाद पहुंचेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह होशंगाबाद पहुंचकर मां नर्मदा के जल में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी की अस्थियों का विसर्जन करेंगे। चंबल नदी की यह यात्रा ग्वालियर से शुरू होकर चंबल नदी तक जाएगी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending