मुख्य समाचार
महाराष्ट्र उपचुनाव : ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत, मतदान जारी
मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के भंडारा-गोदिया उपचुनाव में इस्तेमाल किए जा रहे 25 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीनों (ईवीएम) में खराबी होने के विपक्ष के आरोप के बीच, चुनाव आयोग ने कहा कि सभी खराब मशीनों को बदल दिया गया है और मतदान जारी है।
निर्वाचन आयोग के कार्यालय प्रभारी अभिमन्यु काले ने मीडिया से कहा कि करीब 156 वीवीपीएटी या इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन (ईवीएम) को बदल दिया गया है या इसके बदले अतिरिक्त मशीनें लगा दी गई हैं।
काले ने निर्वाचन आयोग के सहायक अधिकारी अनंत वालस्कर के इससे पहले दिए गए बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 64 मतदाता केंद्रों से ईवीएम-वीवीपीएट में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली है, जिसमें से 35 मतदाता केंद्रों पर चुनाव रद्द कर दिया गया है।
काले ने कहा, निर्वाचन आयोग को छोड़ इसके बारे में निर्णय करने का अधिकार किसी को नहीं है और इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।
वालस्कर ने सुबह कहा था कि कम से कम 35 मतदाता केंद्रों पर मतदान रोक दिया गया है और ईवीएम में गंभीर गड़बड़ी के चलते इन केंद्रों पर किसी अन्य दिन चुनाव कराए जाएंगे।
भंडारा-गोंदिया के खापा, मंधाल, हिंगना, खरबी और पालघर के तारापुर, शेलवली, कामारे, सतपती, मैकहोप, धुकतन, चिनचान और अन्य मतदाता केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएट में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने आरोप लगाया, भंडारा-गोदिया में लगभग 25 प्रतिशत ईवीएम खराब हैं या उनमें गड़बड़ी है।
पटेल ने पत्रकारों से कहा, मुझे जानकारी मिली है कि इस लोकसभा सीट के हरेक विधानसभा क्षेत्र में करीब 60 मशीनें खराब हैं। चुनाव आयोग को इसपर गंभीर संज्ञान लेना चाहिए। उन मतों की सुरक्षा का क्या होगा, जो पहले ही खराब ईवीएम में कैद हो चुके हैं?
इस बीच सैकड़ों मतदाताओं को मतदान करने के लिए कड़ी धूप में इंतजार करना पड़ रहा है।
खराब मशीनों की वजह से मतदान में काफी असर पड़ा है और अपराह्न् दो बजे तक यहां केवल 25 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।
सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना के नेताओं ने भी ईवीएम खराब होने पर चुनाव आयोग और सरकार की कड़ी आलोचना की है और दावा किया है कि इसकी अधिकतर शिकायत पार्टी(शिवसेना) के मजबूत गढ़ से आ रही है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ये गड़बड़ियां और कुछ नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वह घोषणा है, जिसमें उन्होंने ‘साम, दाम, दंड, भेद’ अपनाने का विवादास्पद बयान दिया था।
उन्होंने कहा, चुनाव आयोग पर शिकायत नहीं दर्ज करने का दबाव है..खराब मशीनें अधिकतर शिवसेना के प्रभाव वाले इलाकों में हैं।
भारिप बहुजन महासंघ(बीबीएम) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए भंडारा-गोंदिया में चुनाव रद्द करने की मांग की है।
बी. आर. आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने कहा, मुझे लगभग 450 मतदाता केंद्रों से गड़बड़ी की शिकायत मिली है। यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) चुनाव हार रही है, इसलिए ईवीएम-वीवीपीएटी में छेड़छाड़ की गई है। पूरे चुनाव को निश्चित ही रद्द कर देना चाहिए और फिर से चुनाव करवाना चाहिए।
सभी विपक्षी पार्टियों ने कुछ क्षेत्रों में काफी देर तक मतदान नहीं होने की वजह से मतदान के समय में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत