Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बीवी की लाश ढोने वाले मांझी प्लेन से पहुंचे दिल्ली, नौ लाख का चेक मिला

Published

on

Loading

dana-manjhiभुवनेश्वर। बीवी की लाश को कई किलोमीटर ले जाने को मजबूर हुए ओडिशा के दाना मांझी की खबर और वीडियो ने भारत ही नहीं दुनिया को झकझोर दिया। मीडिया में दिखी मांझी की पीड़ा से द्रवित होकर दुनिया के सबसे रईस शाह में एक बहरीन के पीएम भी पिघल गए और उन्हें आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। बहरीन दूतावास से चेक लेने को उन्हें दिल्ली आना पड़ा। मांझी वहां 8,77,000 रुपये का चेक लेने प्लेन से आए थे।

कालाहांडी के गरीब आदिवासी दाना मांझी की जिंदगी ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया था। टीबी के चलते पिछले महीने पत्नी की मौत के बाद उनके पास शव अस्पताल से 60 किलोमीटर दूर घर तक लाने के लिए किराए की गाड़ी करने लायक पैसे भी नहीं थे। इसलिए उन्होंने बीवी की लाश को कंधे पर उठा लिया और 12 किलोमीटर तक चलते रहे। साथ में उनकी बेटी थी। मांझी के इस तरह लाश ढोने के वीडियो ने दुनिया को हिला कर रख दिया। &0 अगस्त को आए इस वीडियो के बाद दाना मांझी की मदद के लिए लोग आगे आने लगे और उनकी जिंदगी बदल गई। इस वीडियो का पता दुनिया के एक रईस शहजादे बहरीन के प्राइम मिनिस्टर प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा को चला और उन्होंने मांझी को मदद देने का ऐलान किया।

प्रिंस खलीफा की ओर से दिए गए चेक लेने दाना मांझी गुरुवार को दिल्ली के फाइव स्टार होटल अशोक पहुंचे। वहां उन्हें लेकर कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज नाम की एनजीओ के लोग पहुंचे। इससे पहले दाना मांझी ने ओडिशा से बाहर पैर नहीं रखा था। वहां उन्हें बहरीन एंबेसी की ओर से बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत का चैक मिला। इस चेक को पाकर दाना मांझी ने कहा मैं बहुत खुश हूं। मैं इस पैसे को अपनी तीन बेटियों की शिक्षा में लगाऊंगा। मांझी के तीन ब‘चे 1& साल की चांदनी, 7 साल की सोनई और 4 साल की प्रमिला है।

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending