Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मालीवाल और डीसीडब्ल्यू कर्मियों को कार्यालय में प्रवेश से रोका

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के कार्यालय से गुरुवार को नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम की तख्ती हटा दी गई और उनके कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया। दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर मालीवाल की नियुक्ति दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने की थी। लेकिन उपराज्यपाल ने इस नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी थी और कहा था कि दिल्ली सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मालीवाल की नियुक्ति की है।

मालीवाल के निजी सलाहकार भूपिंदर कुमार ने बताया, ” गुरुवार सुबह मालीवाल के कार्यालय के कर्मचारियों को डीसीडब्ल्यू के कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मालीवाल के नाम की तख्ती भी हटा दी गई।” उन्होंने बताया कि मालीवाल उस समय अपने आवास पर थीं, उन्हें इस बारे में सूचित किया गया।

इसके बाद मालीवाल ने ट्वीट किया, “कार्यालय से मेरे नाम की तख्ती क्यों हटाई गई? सभी फाइलें वापस ले ली गईं और मुझे कार्यालय नहीं आने के लिए कहा गया।” उन्होंने आगे लिखा, “पिछले तीन दिनों से मैं जंग से मिलने के लिए समय मांग रही हूं। मैंने आज भी उनसे मिलने का समय मांगा है। उम्मीद है कि आज मुझे उनसे मिलने का समय मिल जाएगा।” जंग के कार्यालय ने एक बयान जारी कर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आप के एक नेता की पत्नी मालीवाल की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन तथा अवैध करार दिया है।

दिल्ली सरकार ने हालांकि कहा है कि यह नियुक्ति सरकार की शक्तियों और अधिकार के अधीन रहकर की गई है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending