नेशनल
मुंबईकरों ने रद्द की नए साल के जश्न की तैयारियां
मुंबई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| शुक्रवार को पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत से पहुंचे आघात पर कई मुंबईकरों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने नए साल के जश्न को या तो रद्द कर दिया है या फिर कम कर दिया है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर हैशटैगमुंबईमॉर्निग अभियान शुरू किया गया है। इसके जरिए लोगों से जश्न का बहिष्कार करने या कम से कम खुशी मनाने की अपील की गई है।
पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया ने हैशटैगवीआरप्लेइंगविथफायर अभियान चलाया है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एन. कुमार ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर आग सुरक्षा की भयावहता पर ध्यान देने के लिए अपील की है।
पीआरसीआई के चेयरमैन एमरिटस एम.बी. जयराम ने कहा, हम रेस्तरां, होटल, मल्टीप्लेक्स इत्यादि में संकरे रास्ते पर गौर नहीं करते हैं जो दुर्घटना के जाल में फंसने के बाद मौत का सबब बन सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया मंचों पर हादसे में मारे गए 14 लोगों को हस्तियों के साथ साथ आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले संदेश भेजे और अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
सहस फाउंडेशन समेत विभिन्न संगठनों ने शनिवार को मोमबत्ती जलाकर जुलूस और शांति जुलूस का आयोजन किया, जिसमें लोगों को होटल, पब या रेस्तरां में नए साल के जश्न का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया। साथ ही लोगों से नए साल के स्वागत पर पटाखे नहीं फोड़ने का भी आग्रह किया गया है।
महात्मा गांधी के परपोते तुषार ए. गांधी ने आईएएनएस को बताया, यह समय सड़े हुआ सिस्टम को पूरी तरह से साफ कर सुरक्षा की सीधे तौर पर मांगकर नियमों और विनियमों को सख्त तरीके से लागू करने का है। यह समय विरोध और धरना देने का है।
मुंबई के वकील विवेकानंद गुप्ता ने शनिवार को महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत दर्ज की, जिसमें यह दर्शाया गया कि 29 दिसंबर को रेस्तरां में मानव अधिकारों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया गया था। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल1 day ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी