मनोरंजन
मुंबई जूनियरथन बच्चों के लिए अच्छा : जोया
मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग के लिए तैयार फिल्मकार जोया अख्तर का कहना है कि जूनियरथन जैसा एथलीट कार्यक्रम अच्छा है, जिसमें बच्चों की शारीरिक कसरत होती है। मुंबई जूनियरथन मुंबई में जूनियर एथलीटों का एक वार्षिक मैराथन है। इसका उद्देश्य बच्चों और किशोरों को शारीरिक कसरत में भागीदारी के जरिए एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।
जोया ने कहा, जूनियरथन बच्चों के लिए अच्छा हो सकता है, मुझे खुशी है कि वे बच्चों के लिए कुछ कर रहे हैं। जहां तक माता-पिता का सवाल है, भले ही वे अपने बच्चों को खेलने के लिए भेजना चाहते हैं, लेकिन खेलने का उचित स्थान भी होना चाहिए।
उन्होंने कहा, बच्चे सड़कों पर नहीं खेल सकते। बेशक, वे सोशल मीडिया और दुनिया भर की घटनाओं के प्रति आकर्षित हैं।
भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए शहर के योगदान पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, चूंकि, हमें बच्चों को बाहर भेजने और खेलने के लिए सुरक्षित और स्वच्छ स्थान देना चाहिए। इसलिए हमें अधिक हरियाली की आवश्यकता है। इसके बिना बच्चे कहां जाएंगे?
इससे पहले विवेक ओबरॉय, सोनू सूद, जैकलिन फर्नाडीज, शरमन जोशी, दर्शील सफारी और अवनीत कौर इस पहल का समर्थन कर चुके हैं।
मुंबई जूनियरथन ने एनजीओ स्माइल फाउंडेशन के साथ करार किया है, और पंजीकरण शुल्क के जरिए आने वाली धनराशि का एक बड़ा हिस्सा एनजीओ को दान कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम का तीसरा सत्र 10 दिसंबर को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।
मनोरंजन
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट