Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मुर्शिदाबाद बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 42 हुई

Published

on

Loading

कोलकाता, 30 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई बस दुर्घटना में मंगलवार को बचाव कर्मियों द्वारा छह और शव बरामद किए जाने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहरामपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (बीएमसीएच) भेजा गया है।

बस मुर्शिदाबाद के बालिरघाट इलाके में सोमवार को पुल की रेलिंग तोड़कर गोबरा नहर में जा गिरी थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।

नहर से सोमवार रात तक 36 शव निकाले जा चुके थे, जिसके बाद अंधेरे के चलते बचाव अभियान को रोक दिया गया था।

घायल आठ यात्रियों में से दो की मौत सोमवार को अस्पताल में हो गई, जबकि अन्य छह की हालत अभी भी नाजुक है।

गोताखोरों ने शनिवार को बचाव अभियान जारी करते हुए लापता लोगों को तलाशने की कोशिश की।

दुर्घटना का कारण फिलहाल नहीं पता चल पाया है।

दुर्घटना में जीवित बचे एक शख्स ने बताया कि दुर्घटना के ठीक पहले उसने चालक को फोन पर बात करते देखा था।

यात्री ने घटना को याद करते हुए कहा, मैंने देखा कि बाएं हाथ से स्टीयरिंग पकड़े हुए वह सेल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। बस तेज रफ्तार में थी, मैंने उससे सावधानी बरतने के लिए कहा था। कुछ ही क्षणों बाद, यह पुल तोड़ते हुए नदी में गिर गई।

क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त बस को नहर से बाहर निकाला जा सका। सैकड़ों ग्रामीण और यात्रियों के चिंतित रिश्तेदार नहर के किनारे एकत्रित थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों को 50,000 से लेकर एक लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की।

Continue Reading

नेशनल

आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। देश के दो राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है।

सर्वदलीय बैठक संपन्न

रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर परंपरा के अनुसार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने भाग लिया। विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में आरोपों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित अध्यक्ष की सहमति से उनकी अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने सभी दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है। वहीं, संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने 29 नवंबर तक निर्धारित समिति का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है। विपक्षी सांसद इस मामले पर 25 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।

Continue Reading

Trending