नेशनल
मेडिकल दाखिला में धोखाधड़ी मामले में मेंधर मूवीज के बी. मदन गिरफ्तार
चेन्नई, 24 मई (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एसआरएम समूह के संस्थानों में मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर छात्रों के अभिभावकों से 91 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मेंधर मूवीज के बी. मदन को गिरफ्तार किया है। उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम, 2000 (पीएमएलए) के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया। ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने मदन तथा अन्य के खिलाफ पीएमएलए तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 की धारा 406 व 420 के तहत एक मामला दर्ज किया है।
इसमें कहा गया है कि मदन ने एसआरएम मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों से कई करोड़ रुपये लिए और फिर फरार हो गया।
मदन के खिलाफ 133 अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी। अनुमान है कि साल 2016 में मदन ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर लोगों से करीब 91 करोड़ रुपये लिए।
मदन फरार चल रहा था और उसे आखिर में तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में वह जमानत पर रिहा हुआ।
पीएमएलए के तहत जांच के दौरान कई पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए।
ईडी के अनुसार, पीड़ितों ने कहा कि उन्होंने मदन को 50 लाख रुपये से लेकर 1.05 करोड़ रुपये तक की राशि नकद में एसआरएम मेडिकल कॉलेज की एक सीट के लिए दी। लेकिन उनके साथ धोखा हुआ।
वहीं, एसआरएम प्रबंधन ने कहा कि उनका मदन से कुछ लेनादेना नहीं है।
मदन ने अपने एक स्वैच्छिक बयान में कबूल किया कि उसने एसआरएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस/पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 133 अभिभावकों से करीब 91 करोड़ रुपये जमा किए।
हालांकि, उसने ईडी को यह भी बताया कि उसने एसआरएम प्रबंधन को साप्ताहिक आधार पर इस राशि का भुगतान किया।
ईडी के अनुसार, मदन ने कई संपत्तियां बनाई हैं, लेकिन उसने अपने धन के स्रोत का खुलासा नहीं किया है। उसकी संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत