मुख्य समाचार
मेत्ज ने भारत में लांच किया 4के एंड्रायड ओएलईडी टीवी
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन की दिग्गज कंपनी स्काईवर्थ इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा अधिग्रहित जर्मनी की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मेत्ज ने मंगलवार को ओएलईडी प्रीमियम टेलीविजन सेट्स के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया। मेत्ज ने स्काईवर्थ के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में 4के एंड्रायड, एंड्रायड और एनालॉग कैटेगरी में आकर्षक और किफायती टीवी लांच किए। कंपनी ने टीवी सेट के छह मॉडल पेश किए-एम6559ए-ओएलईडी 4के यूएचडी एंड्रायड टीवी, एम55जी2 और एम43यू2-4के यूएचडी एंड्रायड टीवी (50 इंच में भी उपलब्ध), एम40ई6- एफएचडी एंड्रायड टीवी (32 इंच में भी उपलब्ध)।
इसके अलावा मेत्ज के प्रीमियम मॉडल के साथ-साथ कंपनी ने रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर-कंडीशनर्स, वाटर प्यूरीफायर आदि जैसे अपने उच्च स्तरीय उपभोक्ता उत्पाद भी लांच किए।
लांच के दौरान ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि मेत्ज ब्रांड का अधिग्रहण विश्व में एलईडी टीवी बनाने वाली पांचवी सबसे बड़ी चीनी फ्लैगशिप कंपनी शेनझेन स्थित स्काईवर्थ द्वारा किया गया है।
मेत्ज ब्रांड द्वारा पेश हाई इनोवेशन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और हाई क्वालिटी की इंजीनियरिंग से लैस ओएलईडी 4के यूएचडी एंड्रायड टीवी के प्रीमियम मॉडल एम655एस9ए के 65 इंच वेरिएंट की कीमत 298,490 रुपये है। इसी तरह 4के यूएचडी एंड्रायड टीवी- एम43यू2, एम50जी2 और एम55जी2 की कीमत क्रमश: 48,990 रुपये, 54,790 रुपये और 65,690 रुपये है।
इसके अलावा कंपनी ने एचडी एंड्रायड टीवी का भी अनावरण किया है जो 32 इंच और 40 इंच दोनों तरह के पैनलों में उपलब्ध है। 32 और 40 इंच वाले इस टीवी की कीमत क्रमश: 29,790 रुपये और 35,990 रुपये है।
स्काईवर्थ और मेत्ज ओवरसीज के अध्यक्ष जॉनी वांग ने लांच के अवसर पर कहा, “चीन के एलईडी टीवी बाजार की एक फ्लैगशिप कंपनी होने के नाते हम जर्मनी के मशहूर ब्रांड मेत्ज का अधिग्रहण करते हुए खुश हैं। अधिग्रहण के साथ-साथ हम भारत में प्रवेश करने की घोषणा भी कर रहे हैं जो एलईडी टीवी के लिए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। भारतीय बाजार में प्रवेश करते हुए स्काईवर्थ और मेत्ज ने तकनीकी रूप से उन्नत अपने उत्पादों, उच्च क्वालिटी और पैसे की अहमियत का ख्याल रखते हुए ग्राहकों को सर्वाधिक संतुष्टि प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन