Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेवेदर-पैकियाओ मुक्केबाजी मुकाबले से बॉलीवुड रोमांचित

Published

on

anil_bigb_srk

Loading

मुंबई। अमेरिकी मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर और फिलीपींस के मैनी पैकियाओ के बीच एमजीएम ग्रांड गार्डन एरिना में हुआ बहुप्रतीक्षित मुक्केबाजी मुकाबला महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान सहित अन्य खेल दर्शकों के लिए काफी रोमांचक साबित हुआ। लास वेगास में हुए मुकाबले में मेवेदर विजेता घोषित किए गए। इस मैच को लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए।

-अमिताभ बच्चन : मेवेदर बनाम मैनी मुक्केबाजी मुकाबला। बेतहाशा शोर, कोई मुक्का नहीं। कोई शक?

-शाहरुख खान : पैकियाओ एवं मेवेदर। किसी मुकाबले को लेकर इतनी उत्सकुता हुए सालों बीत गए। शायद टायसन बनाम होलीफील्ड के मुकाबले में हुई थी। रविवार तड़के पूरी तरह इसके लायक है।

-अनिल कपूर : क्या मुकाबला है। लेकिन पैक (पैकियाओ) करीब-करीब जीत गए थे।

-प्रीतीश नंदी : पैकियाओ बनाम मेवेदर। काश पैकियाओ जीतते। उन्होंने सोचा कि वह भी जीत गए। लेकिन सम्राट तो सम्राट है। और वेगास, वेगास है।

-सोनाक्षी सिन्हा : मैच से पूर्व मैनी की तरफ था, लेकिन जीत हमेशा आपको विजेता नहीं बनाती। मैनी को सम्मान। सदी का मुकाबला।

-शाहिद कपूर : मैनी लड़े शायद वेदर बस आगे बढ़ गए। मेरे लिए मैनी विजेता हैं।

-वरुण धवन : मैनी, मेवेदर आपको शायद अक्खड़पन नापसंद हो, लेकिन मुझे यह रवैया पसंद है। क्या मुकाबला है।

-निमरत कौर : मेवेदर आदमी बनो। पैकियाओ काफी भारी पड़े। सदी का मुकाबला। क्या भीड़ है। भीड़ में ग्राफ-अगासी को देखना भी सुखद है।

-ऐशा गुप्ता : मेरे लिए अभी भी मैनी पैक(पैकियाओ) सच्चे चैंपियन हैं।

-राहुल बोस : मेवेदर ज्यादा मजेदार नहीं थे और पैकियाओ ने ज्यादा जोखिम नहीं उठाए। यह फिर भी अच्छी मुक्केबाजी है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending