Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेसी के हटने से अर्जेटीना फुटबाल टीम का पुनर्गठन

Published

on

Loading

ब्यूनस आयर्स, 18 अगस्त (आईएएनएस)| अर्जेटीना फुटबाल टीम के अंतरिम कोच लियोनल स्कालोनी ने ग्वाटेमाला और कोलम्बिया के खिलाफ होने वाले आगामी दोस्ताना मैचों से स्टार फारवर्ड लियोनल मेसी के हटने के बाद टीम का पुनर्गठन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेटीना फुटबाल एसोसिएशन ने शुक्रवार को 23 सदस्यीय टीम की सूची जारी की, जिसमें रूस में हुए फीफा विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे केवल नौ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

मीडिया में खबरें आ रही हैं मेसी ने राष्ट्रीय टीम से ब्रेक का अनुरोध किया था। मेसी के अलावा पेरिस सेंट जर्मेन एंजेल डी मारिया, मैनचेस्टर सिटी स्ट्राइकर सर्जियो एगुरो और एसी मिलान के फारवर्ड गोंजालो हिग्एन भी आगामी दोस्ताना मैचों में नहीं खेलेंगे।

टीम में जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है उनमें इंटर मिलान स्ट्राइकर लौटारो मार्टिनेज और फारवर्ड गियोवानी सिमोओन, सेविला मिडफील्डर फ्रांसो मार्टिनेज, ग्रमियो के वाल्टर कानेमन, स्टटगार्ट मिडफील्डर सेंटियागो अस्कासिबर और रियल सोसियाड गोलकीपर ग्रेरोनिमो रूली को भी टीम में मौका दिया गया है।

अजेर्टीना को सात सितंबर को लॉस एंजेलिस में ग्वाटेमाला से और इसके चार दिन बाद न्यू जर्सी में कोलम्बिया के साथ दोस्ताना मैच खेलना है।

टीम :

गोलकीपर- फ्रांसो अरमानी, गेरोनिमो रूली, सर्जियो रोमेरो।

डिफेंडर- फेबरिको बस्टस, गेब्रियल र्मेकाडो, जर्मन पेजेला, रोमिरो फुनस मोरी, एलन फ्रांसो, निकोलस टेगलियाफिको, वाल्टर कानेनमन, लियोनेल डी प्लासिडो, एडुअडरे साल्वियो, मार्कोस अकुना।

मिडफील्डर-लिएंद्रो पारेडेस, सेंटियागो एस्कासिबर, रोड्रिगो बटाग्लिया, गोंजालो मार्टिनेज, गियोवानी लो सेल्सो, फ्रांसो केर्वी, मेक्सि मेजा, माटियस वर्गेस, फ्रांसो वेजक्वेज, एक्सेक्यूएल पालकोसियस।

फारवर्ड- एंजेल कोरेआ, लौटारो मार्टिनेज, मौरा इकार्डी, गियोवानी सिमोओन, क्रिस्टियन पावोन, पॉलो डाइबाला।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending