Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मोदीनगर में सो रही महिला की चोटी कटी, फरेंसिक टीम ने जुटाए सैंपल

Published

on

मोदीनगर, दहशत,फरेंसिक,चोटी कटी, पति

Loading

दहशत के कारण पीड़ित महिला को मायके छोड़ आया पति

मोदीनगर। मोदीनगर में शुक्रवार रात को एक और महिला की चोटी कटने का मामला सामने आने से महिलाओं और युवतियों में दशहत मच गई।

गोविंदपुरी क्षेत्र में कुछ घंटों के भीतर महिला की चोटी कटने की यह दूसरी घटना है। डबल स्टोरी इलाके में साईं मंदिर के पास रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार रात में वह अपनी पत्नी और बच्चों संग सो
रहा था।

रात करीब दो बजे उसकी पत्नी चिल्ला कर उठी और उसको लगा कि उसे कोई पुकार रहा है। इस पर उन्होंने घर के बाहर देखा तो वहां कोई नहीं था।

कुछ घंटों के बाद पत्नी को उल्टी लगने लगी और चक्कर आने लगे। इसके बाद जब वह स्नान के बाद कमरे से निकली तो उसके बाल कटे हुए थे। उन्होंने बताया कि जो बाल कटे थे वह घर के बाहर रखे थे। घटना का पता चलते ही घर पर आसपास लोगों की भीड़ लग गई।

भीड़ देखकर उसकी पत्नी को और घबराहट होने लगी। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके मेरठ चले गए। शनिवार को गाजियाबाद से फ़रेंसिक टीम मोदीनगर पहुंची और छात्रा के निवास सुचेतापुरी और डबल स्टोरी इलाके में पहुंचकर कटे हुए बाल के सैंपल लिए।

मुरादनगर में नहीं थम रहा चोटी कटने का क्रम

मुरादनगर। शहर में चोटी कटने का सिलसिला जारी है। शनिवार को एक महिला के सिर में दर्द होने के बाद मालूम चला कि उसकी चोटी कट गई है।

वहीं, पुलिस ऐसी किसी वारदात पर यकीन नहीं कर रही है। उसका कहना है कि कुछ लोगों की ओर से अफवाह फैलाई जा रही है।

शहर की कच्ची सराय कॉलोनी में महिला चारपाई पर सोते वक्‍त हड़बड़ाकर उठ गई। जैसे ही वह चारपाई से उठी तो उसकी चोटी नीचे गिर गई।

यह देख महिला दहशत में आ गई। परिवारीजनों ने डॉक्टर को बुलाया और उसे इंजेक्शन लगवाया। इससे पहले शुक्रवार शाम को रावली रोड स्थित इंदिरापुरी कॉलोनी में किशोरी और एक महिला की चोटी भी कट गई थी।

शहर के लोगों का कहना है कि महिलाओं की चोटी कटने के पीछे कोई ऊपरी साया या फिर तांत्रिक विद्या है क्योंकि चोटी कटते ही उनकी तबीयत खराब हो जाती है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है। एसओ रणवीर सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी अफवाह से बचें।

 

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending