Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी नहीं, टीम इंडिया बेहतर काम कर रही : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन बेहतर तरीके से काम कर रहा है, जिसकी वजह से तीन करोड़ 30 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए, नीम कोटिंग यूरिया को अमली जामा पहनाया गया, स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टेंट की कीमत कम करने में सफलता हासिल की गई।

यह सब मोदी की वजह से नहीं, नौकरशाही के बेहतर तरीके से काम करने और टीम इंडिया की वजह से संभव हुआ है। समाचार चैनल जी न्यूज को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा, बजट पहला हो और आखिरी बार हो, मोदी का एक ही मंत्र है बजट विकास पर केंद्रित होगी।

मोदी ने कहा, मेरे साथ सवा करोड़ देशवासियों की शक्ति है, यही शक्ति मुझे ऊर्जावान बनाए रखती है। देश के प्रति काम करने के जज्बे से हौसला बढ़ता है। यही इच्छा है कि गरीब की जिंदगी में बदलाव देखें, जो भी काम करें जी-जान से करें।

दावोस में होने वाले आर्थिक शिखर सम्मेलन के मुद्दे पर मोदी ने कहा, दावोस एक तरह से अर्थजगत की बड़ी पंचायत बन गया है। अर्थजगत के सब लोग वहां इकट्ठे होते हैं। अर्थजगत का ध्यान भारत पर केंद्रित है। एक तो भारत की आर्थिक स्थिति बहुत तेजी से विकास की ओर बढ़ रही है। दुनिया ने स्वीकार किया है। दुनिया की सभी रेटिंग एजेंसियां कह रही हैं कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, भारत के लिए बहुत बड़ा अवसर है। भारत एक बहुत बड़ा मार्केट तो है ही। लेकिन भारत एक बहुत बड़ा जनसांख्यिकी लाभांश वाली शक्ति है। आजादी के बाद एफडीआई का इतना बड़ा जंप कभी नहीं हुआ। स्वाभाविक है कि विश्व भारत से सीधा संवाद करना चाहता है। सवा सौ करोड़ देशवासियों ने लगातार प्रगति की है। देशवासियों की सिद्धियों को दुनिया के सामने रखने में गर्व होगा। भारत की पहचान बनी है। उसका लाभ लेने की बात करनी चाहिए।

विदेशी निवेश 36 अरब से 60 अरब पहुंच जाने के मुद्दे पर मोदी ने कहा, सबसे बड़ी बात है कि भारत में 30 साल के बाद एक पूर्ण बहुमत की सरकार है। विश्व इसलिए स्वीकार कर रहा है, क्योंकि भारत घर में अच्छा कर रहा है। आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से नीतियों, गुड गवर्नेस की दृष्टि से हर क्षेत्र में ठोस कदम उठा रहे हैं। इसका प्रभाव दुनिया पर जरूर होता है। आपने देखा कि जब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम अच्छा करते हैं, तो दुनिया इसे समझती है।

पुतिन, ट्रंप के साथ खड़े होने पर किसी प्रकार के तनाव में होने के सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, मैं दुनिया के कितने ही बड़े ताकतवर नेता के बगल में खड़ा हूं। मैं दुनिया के कितने ही संपन्न देश के मुखिया के बगल में खड़ा हूं। हर पल मेरे दिमाग में यही होता है कि यह जो खड़ा है, वह मोदी नहीं है, इस सवा सौ करोड़ देशवासियों का प्रतिनिधि है। और मैं हर बार सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत को अपने में भरकर जीता हूं। इसलिए यही मिजाज में रहता है।

Continue Reading

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending