Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

युवाओं को भाषा, साहित्य, शेरो-शायरी से रूबरू कराएगा ‘सोच के मोती’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| पश्चिमी सभ्यता व कान फोडू संगीत पसंद करने वाले युवाओं को भाषा, साहित्य, शेरो-शायरी व गजल की विभिन्न गतिविधियों से रूबरू कराने के लिए गैर सरकारी संस्था साक्षी ने शायरी जगत के 10 दिग्गजों द्वारा बनाई गई गजलों के एलबम ‘सोच के मोती’ को कंपोज किया है।

इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त गायक शकील अहमद ने गाया है।

डॉ. मृदुला सतीश टंडन द्वारा निर्मित व प्रस्तुत ‘सोच के मोती’ एलबम की गजलों में आधुनिक दुनिया के शायरों की रचनाएं शामिल की गई हैं। इसमें दिवंगत निदा फाजली साहब व अन्य नौ दिग्गज गजल गायकों की गजलें युवा पीढ़ी को भी आकर्षित करेंगी। निदा फाजली साहब के साथ शामिल अन्य शायरों में फरहत शहजाद, लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, प्रताप सोमवंशी, ममता किरण, अलीना इतरत, रईस सिद्दीकी, नाजिम नकवी, जीशान नियाजी, कुंवर रंजीत चौहान प्रमुख हैं।

डॉ. मृदुला टंडन ने कहा, सोच के मोती’ सार्थक कविता और गायकी का एक ऐसा अद्भुत संयोजन है जो श्रोताओं के बीच गजल शैली में बेंचमार्क को बेहतर बनाता है। एलबम के गीतों में श्रोताओं को भावनात्मक शब्दों में मानव भावनाओं का जीवंत अहसास मिलता है, जो कि सभी आयु वर्ग के श्रोताओं के दिलों को छूती है।

उन्होंने कहा, गजल गायक शकील अहमद की रचनाओं ने संगीत के साथ शब्दों को मिलाया और हमें गहरी अर्थपूर्ण भावनाओं और गुनगुना, अविस्मरणीय गजलों का एक गीतात्मक परिदृश्य प्रस्तुत किया है। हमें उम्मीद है कि हमारी विभिन्न गतिविधियों की तरह दर्शकों का साथ इस एलबम को भी मिलेगा और हम सार्थक संगीत व गजल के जादुई अवतार से श्रोताओं पर गहरा असर छोड़ने में कामयाब होंगे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending