मुख्य समाचार
रक्षाबंधन का उपहार है महिलाओं को घर : मोदी (
वलसाड, 23 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी सरकार के बारे में ‘साफ नीयत, सही विकास’ का नया नारा दिया। प्रधानमंत्री ने गुजरात के वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत महिलाओं को एक लाख घर दिए और इसे रक्षाबंधन का उपहार बताया। 2014 के लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा का और चुनाव के बाद मोदी सरकार का नारा सबका साथ, सबका विकास रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के घरों से संबंधित ‘ई-गृह प्रवेश’ के अवसर पर दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के जजुआ गांव में एक सामारोह में बोल रहे थे। इस योजना के तहत 1.15 लाख से ज्यादा आवासीय इकाइयां 1,727 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गईं हैं।
मोदी ने 26 जिलों की महिला लाभार्थियों से वीडियो के जरिए बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार साफ नीयत, सही विकास की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है और इसी वजह से मैं आप सभी से यहां हर किसी की मौजूदगी में पूछ सकता हूं कि क्या आपको किसी ने धोखा दिया है।
मोदी ने सार्वजनिक सभा में कहा,मुझे आज राज्य भर की महिलाओं से बात करने का मौका मिला, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं। यह गुजरात की बहनों को मेरा रक्षाबंधन उपहार है।
उन्होंने कहा, रक्षाबंधन के पर्व के पहले एक लाख घर देना वास्तव में मेरे लिए संतुष्टि का क्षण है।
उन्होंने कहा कि यह घर ‘शानदार’ हैं क्योंकि इनमें कोई मध्यस्थ शामिल नहीं है।
मोदी ने कहा, यह मेरा सपना है, यह सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास है कि 2022 तक हर भारतीय का अपना घर हो।
मोदी ने कहा, अब तक हमने सिर्फ राजनेताओं को अपना घर मिलते सुना है। अब हम गरीबों को अपना घर पाते सुन रहे हैं।
मोदी ने वलसाड जिले में धरमपुर व कपराड़ा तालुका के वन क्षेत्र के जनजातीय गांवों के लिए 586 करोड़ रुपये की अस्टोल ग्रुप जल आपूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा, देश में अतीत में कई आदिवासी मुख्यमंत्री हुए होंगे, लेकिन यह हमारी सरकार है जो आदिवासी इलाके में हर कोने पर जल आपूर्ति पहुंचाने के लिए काम कर रही है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
वीडियो2 days ago
VIDEO : अपनी जिंदगी के साथ मत खेले, मुंबई की लोकल ट्रेन का देखें बुरा हाल
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ