नेशनल
राज्यसभा मतदान केंद्रों की संरचना में सुधार पर विचार
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)| हाल में राज्यसभा चुनाव में मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए दो विधायकों द्वारा अपने मतों को अनाधिकृत लोगों को दिखाए जाने की घटना के बाद, निर्वाचन आयोग अब ऐसे चुनावों के लिए मतदान केंद्रों के बेहतर खाके (लेआउट) पर विचार कर रहा है।
इस व्यवस्था का मकसद किसी ऐसे व्यक्ति को मतपत्र दिखाए जाने की संभावना को कम करना है जो उन्हें देखने के लिए अधिकृत नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में बैठने की व्यवस्था और फर्नीचर को रखे जाने के स्थान में सुधार किया जा सकता है।
आठ अगस्त को गुजरात में हुए चुनाव में कांग्रेस के दो बागी विधायकों ने अपने मतों को अनाधिकृत लोगों को दिखाया था। इसका वीडियो सामने आया था। कांग्रेस की आपत्ति के बाद निर्वाचन आयोग ने दोनों विधायकों के मत खारिज कर दिए थे। इससे कांग्रेस के अहमद पटेल की जीत का रास्ता साफ हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्रों के अंदर सोफे का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
सूत्रों ने कहा कि मतपत्र को अपने हाथ में लेकर अधिकृत प्रतिनिधि को दिखाए जाने के बजाए इस व्यवस्था को बनाने पर विचार हो रहा है कि इन्हें प्रतिनिधि के पास एक मेज पर रख दिया जाए ताकि वह उसे देख सकें।
राज्यसभा चुनाव में खुले में मतदान में एक प्रावधान यह है कि निर्वाचक (विधायक) अपने मुहर लगे मतपत्र को मतपेटी में डालने से पहले केवल उस पार्टी के प्रतिनिधि को दिखाए जिसका वह सदस्य है।
सूत्रों ने कहा कि मतपत्र को इस तरह से दिखाए जाने का प्रावधान है कि वह केवल अधिकृत प्रतिनिधि को दिखाई दे और प्रतिनिधि विधायक को अपनी पसंद बदलने के लिए नहीं कह सकता। मत्रपत्र किसी अन्य मौजूद अधिकारी को नहीं दिखाया जा सकता।
सूत्रों ने कहा कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव में हुए विवाद के बाद अब निर्वाचन अधिकारी के लिए हैंडबुक में कुछ सुधार कर कुछ नई बातें डाली जा सकती हैं।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट