Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रानी को आराम, सुनीता संभालेंगी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में हॉकी टीम की कमान

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| भारत की अनुभवी डिफेंडर सुनीता लाकड़ा को रानी की जगह एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान सौंपी गई है।

रानी को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी।

दक्षिण कोरिया के डोंगहाए शहर में 13 मई से होने वाले एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम में अनुभवी गोलकीपर सविता उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी।

एचआई ने हाल ही में एक विज्ञप्ति के जरिए यह बताया था कि इस साल के अंत तक रानी महिला टीम की कप्तान रहेंगी, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है और इस कारण से सुनीता टीम की कमान संभाल रही हैं।

साल 2016 में भारतीय टीम ने चीन को फाइनल में हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद, पिछले साल चीन को ही हराकर टीम ने एशिया कप का खिताब जीता था।

इस साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय टीम 13 मई को अपने अभियान की शुरुआत जापान के खिलाफ करेगी।

टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम का डिफेंस पूरी तरह से तैयार है। इसमें दीपिका, दीप ग्रेस एक्का, सुमन देवी थोडुम और गुरजीत कौर हैं।

मिडफील्ड में भारत के पास मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर और उदिता जैसी खिलाड़ी हैं।

वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवनीत कौर और अनुपा बार्ला इस टूर्नामेंट में टीम के अटैक को संभालेंगी।

मौजूदा विजेता के रूप में टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली भारतीय टीम का लक्ष्य अपने खिताब को बचाना होगा। वर्तमान में टीम अच्छी फॉर्म में है। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टीम ने 12 साल बाद सेमीफाइनल में कदम रखा था। हालांकि, वह पदक नहीं जीत पाई।

अपने बयान में सुनीता ने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में मिली हार से हम निराश हैं। हम जानते थे कि हमारे पास पदक जीतने का सबसे अच्छा मौका था। इंग्लैंड के खिलाफ हम उस प्रकार का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी हमने योजना बनाई थी।

सुनीता ने कहा, हमारे सभी शिविरों में अब तक फिटनेस और तेजी पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। हम गोल रूपांतरण और अपने अटैक को सुधारने के लिए भी अधिक मेहनत कर रहे हैं। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी अधिक हैं और इसके साथ ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भी हैं, जो इस खिताब को बचाने के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं।

टीम :

गोलकीपर : सविता (उप-कप्तान), स्वाति।

डिफेंडर : दीपिका, सुनीता लाकड़ा (कप्तान), दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, सुमन देवी थोडुम।

मिडफील्डर : मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, उदिता।

फारवर्ड : वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवनीत कौर और अनुपा बार्ला।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending