Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राफेल की कीमत पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी महत्वपूर्ण : कांग्रेस

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राफेल सौदे की कीमत और अनुमानित लाभ के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मोदी सरकार से अधिक जानकारी मांगने का फैसला काफी महत्वपूर्ण है। कांग्रेस ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने वही जानकारी मांगी है, जिसे केंद्र सरकार छिपा रही थी। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल मामले में अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्पणी की है।”

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को सरकार से सरकार के बीच सौदे के तहत फ्रांस से खरीदे जा रहे 36 राफेल युद्धक विमान की कीमतों की जानकारी बंद लिफाफे में सौंपने का आदेश दिया।

तिवारी ने कहा, “अदालत ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि पिछली सुनवाई के दौरान सरकार द्वारा सौंपी गई गुप्त रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार सौदे की जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने गोपनीयता के चक्र को वेधने को कहा है।”

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ताओं के वकीलों और व्यक्तिगत तौर पर अदालत में दाखिल होने वाले याचिकाकर्ताओं को भारतीय ऑफसेट साझेदार के संबंध भी जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है।

कांग्रेस नेता का यह बयान आने से पहले सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से राफेल युद्धक विमान की कीमतों और अनुमानित लाभ के साथ सौदे की जानकारी मांगी।

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ की पीठ ने सरकार को 36 राफेल विमान उड़ान की दशा में खरीदने का फैसला लेने की प्रक्रिया के संबंध में अदालत में पेश विवरण की जानकारी याचिकाकर्ताओं से साझा करने का निर्देश दिया।

तिवारी ने कहा, “सौदे का सबसे अहम हिस्सा कीमत है, जिसपर अदालत ने कहा कि सरकार को गोपनीयता का दावा करते हुए एक हलफनामा दाखिल करना चाहिए।”

उन्होंने बताया कि भारत-फ्रांस रक्षा करार में 18 अनुच्छेद हैं। तिवारी ने सवाल किया- ” क्या प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री (अरुण जेटली), रक्षामंत्री (निर्मला सीतारमण) राष्ट्र को बताएंगे कि किस अनुच्छेद में गोपनीयता का उल्लेख किया गया है?”

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending