Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राहुल ने मुख्यधारा के मुद्दों पर कांग्रेस को हाशिये की पार्टी बना दिया : जेटली

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव जैसे मुख्यधारा के मुद्दों पर ‘हाशिए’ (फ्रिंज) की पार्टी की तरह काम कर रही है। पार्टी इन मुद्दों पर ‘फोरम शॉपिंग’ (जिसमें वाद दायर करने वाला अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी खास अदालत में जाता है ताकि उसकी बात सुनी जा सके) करना चाहती है और असफल होने पर कदम वापस खींच लेती है। दो कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा सभापति द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिला की थी। इस याचिका को वापस लिए जाने के कुछ घंटे बाद, जेटली ने कहा कि कांग्रेस की पारंपरिक सहयोगी पार्टियों में से कई ऐसी थीं जो न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को समर्थन नहीं दे रही थीं क्योंकि वे न्यायपालिका के साथ टकराव पर तैयार नहीं थीं।

एक फेसबुक पोस्ट में, वित्त मंत्री ने राज्यसभा सभापति द्वारा महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने को सर्वोच्च न्यायालय में दी गई चुनौती को ‘पूरी तरह से गलत, खराब तरीके से तैयार किया गया और तात्पर्य की कमी’ के रूप में वर्णित किया।

जेटली ने कहा, अगर महाभियोग प्रस्ताव अरक्षणीय था, तो राज्यसभा सभापति के आदेश को चुनौती देने वाली रिट याचिका अनुपयोगी थी।

जेटली ने कहा कि सभापति द्वारा प्रस्ताव को खारिज कर देना विधायी प्रक्रिया का हिस्सा है और यह न्यायिक समीक्षा के अधीन नहीं है।

जेटली ने कहा, लेकिन, कांग्रेस ने इस मामले को सुनने के लिए अपनी पसंद का खंडपीठ चुनने की रणनीति बनाई, ताकि एक बेहद मामूली मामले पर अदालत के समक्ष बहस कराने के लिए इसे किसी पीठ को भेजा जा सके। कांग्रेस अपनी गेंदबाजी के लिए मनमाफिक पिच की तलाश में थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending