मनोरंजन
लंदन में होगा ‘बियोंड द क्लाउड्स’ का वर्ल्ड प्रीमियर
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)| ईरानी फिल्म निर्माता माजिद मजीदी की भारतीय फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ का वर्ल्ड प्रीमियर 61वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में होगा। अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और मालविका मोहन इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को भारत में ही शूट किया गया है।
डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 4 से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में 242 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें 29 वर्ल्ड, 8 इंटरनेशनल और 34 यूरोपीयन प्रीमियर शामिल होंगे।
‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ को प्रतियोगिता श्रेणी में आधिकारिक रूप से चयनित किया गया है। यह फिल्म 13 और 14 अक्टूबर को दिखाई जाएगी।
एक बयान के अनुसार, फेस्टिवल में फिल्म के प्रमुख कलाकारों सहित माजिद मजीदी, ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान, फिल्म के निर्माता शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और जी स्टूडियोज के भी शामिल होने की उम्मीद है।
बीएफआई लंदन फेस्टिवल की निदेशक क्लेयर स्टीवर्ट ने भी फिल्म की प्रशंसा की है।
स्टीवर्ट ने कहा, सुप्रसिद्ध ईरानी निदेशक माजिद मजीदी का मुंबई में आगमन एक प्रभावशाली निदेशक के रूप में हुआ है। इस फिल्म का चित्रण बेहद शानदार है और ईशान खट्टर का काम बहुत बेहतरीन है। अनिल मेहता का छायांकन और रहमान के संगीत ने मजीदी के निर्देशन में और गहराई ला दी है।
उन्होंने आगे कहा, हम बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक प्रतियोगिता में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर पेश करते हुए काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।
यह फिल्म इस वर्ष अप्रैल में बनकर तैयार हुई थी और अभी इसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।
मजीदी ने इस कहानी में तीन भाषाओं का उपयोग करने का निर्णय लिया था – हिंदी, तमिल और अंग्रेजी। इस फिल्म में तीनों भाषाओं का एकीकरण देखने को मिलेगा। हर भाषा इस फिल्म का एक महवपूर्ण हिस्सा होगी और सीन के मुताबिक, फिल्म में उपयोग की जाएगी।
जी स्टूडियोज इंटरनेशनल प्रमुख विभा चोपड़ा ने कहा, यह फिल्म मुंबई पर आधारित है और मानवीय भावनाओं की गहराई और सादगी को दर्शाती है। मजीद द्वारा बनाई गई यह फिल्म पूरी तरह से भारत में बनी है और यह सिद्ध करती है कि मानवीय भावना भाषा और भूगोल के बंधनों से मुक्त है।
फरवरी में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का फर्स्ट लुक दिखाया गया था और फिल्म का दूसरा पोस्टर इस वर्ष कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था।
मजीदी एक ऑस्कर विजेता फिल्मकार हैं और चिल्ड्रन ऑफ हेवन, द कलर ऑफ पैराडाइज और बारान जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
मनोरंजन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।
रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।
अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग
रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ