Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लट्ठमार होली का बहिष्कार कर सकते हैं बरसाने के लोग

Published

on

barsana-holi-virodh

Loading

– शराब की दुकानों को बंद करने की कर रहे हैं मांग

बरसाना (यूपी)। राधा रानी की जन्मस्थली बरसाने के लोग नगर में एक भी मयखाना नहीं चाहते। यहां के लोग, आध्यात्मिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता होली के पहले शराब की दुकानों के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। उनकी मांग है कि शहर में शराब की दुकानों को बंद करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। शराब की दुकानों का विरोध कर रहे समूह ने शुक्रवार को होने वाली लट्ठमार होली का बहिष्कार करने की धमकी दी है।
राधा की नगरी बरसाना के आम लोग और सामाजिक कार्यकर्ता अपनी बात पर अटल हैं और मांग कर रहे हैं कि शहर में शराब की दुकानों को बंद करने के लिए जल्द कार्रवाई की जाए। शराब की दुकानों का विरोध कर रहे समूह ने शुक्रवार को होने वाली लट्ठमार होली का बहिष्कार करने की धमकी दी है। लट्ठमार होली में महिलाएं गोपियों की भूमिका में होती हैं और पुरुष गोपियों (ब्रजवासियों) को लाठियां मारती हैं। पुरुष अपने सिर को चमड़े की टोपी से ढके रहते हैं। यह त्यौहार पूरे देश के हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
स्थानीय पुजारी हरि नारायण ने कहा कि बरसाना एक पवित्र शहर है और लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और मंदिरों और स्कूल के पास शराब की दुकानें देखते हैं तो उनकी भावनाएं आहत होती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मोहन यादव ने कहा, “हर शाम शराब पीकर आने वाले लोग इन दुकानों के आस-पास के माहौल को बदसूरत बना देते हैं, वे गालियां देते हैं और चिल्लाते हैं।” भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई और वकील भी इस अभियान के समर्थन में आए हैं। गोस्वामी समाज ने धमकी दी है कि अगर प्रशासन मयखानों को बंद करने में असफल रहता है तो वे विचार करेंगे कि सुप्रसिद्ध लट्ठमार होली में महिलाओं को भाग लेना चाहिए अथवा नहीं। इस महोत्सव में देश के विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं के अलावा एनआरआई भी पहुंचेंगे।
उन्होंने 11 सदस्यीय एक समिति का गठन किया है, जो प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में समय के अभाव के कारण अब कुछ भी नहीं किया जा सकता। उनके इस बयान से बरसाने के लोगों में नाराजगी है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा, “अब बहुत देर हो चुकी है। उन्हें जनवरी में विरोध जताना चाहिए था..उन्हें इंतजार करना चाहिए क्योंकि अब केवल राज्य सरकार ही इस फैसले (शराब की दुकानों के परिचालन) को रद्द कर सकती है। अभी तक मुझ से कोई भी मिलने नहीं आया है। मैं हालांकि इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा और इसे हल करूंगा।”
इसी अभियान के संदर्भ में रविवार को महापंचायत का आयोजन हुआ था। महापंचायत ने मांग की है कि बरसाना जैसे पवित्र शहरों को शराब मुक्त बनाना चाहिए। बरसाना पुलिस थाने के प्रमुख ने हालांकि, कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। वहीं बरसाना के मुख्य संत रमेश बाबा ने इस आंदोलन को पूरा समर्थन देने की बात कही है। प्रशासन ने हालांकि, सुरक्षा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सुरेंद्र पाल सिंह और अतुल कुमार श्रीवास्तव ने लट्टमार होली के लिए सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के लिए एक विस्तृत ढांचा तैयार किया है। इस त्योहार में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending