ऑफ़बीट
लड़की ने बनाई ऐसी FB प्रोफाइल, आधी रात को मैसेजेज़ से भरा INBOX
क्या आपने कभी किसी को डेट किया है? या फिर कभी किसी के साथ डेट प्लान किया है। और फिर किसी कारणवश वो डेट प्लान कैंसिल हो गया हो तो क्या आप उस वक्त इतना तनावग्रस्त हो गए कि अपनी ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल बना डाली। वो भी पूरी की पूरी रिज्यूमे फॉर्मेट में।
क्यों चौंक गए न आप! लेकिन ये सच है। दरअसल, आज हम आपको बताएंगे सिंगापुर में रहने वाली 26 साल की Kelly Lim की कहानी। जिसने डेट पर जाने के लिए एक ऐसा पैंतरा अपनाया कि सभी हैरान रह गए।
दरअसल, Lim ने अपना डेटिंग प्रोफ़ाइल किसी प्रेज़ेंटेशन स्लाइड्स की तरह बनाया है। उसने इस प्रेजेंटेशन को टाइटल “Why You Should Swipe Right” दिया है।
ये लड़की किसी को डेट न कर पाने की वजह से इतने तनाव में आ गई थी कि उसने लोगों को इन स्लाइड्स में उसने लोगों को बताया है कि क्यों उनको उससे दोस्ती करनी चाहिए या उसको डेट करना चाहिए। और ये बताने के लिए उसने बकायदा कई सारी स्लाइड्स बनाई हैं, जिसमें उसने अपनी क्वालिटीज़ के बारे में बताया है और अपनी हॉट और सेक्सी फ़ोटोज़ भी डाली हैं।
हालांकि, Lim फिलहाल विदेशों में मेडिकल स्कूल्ज़ की ओर से एडमिशन की अनुमति का इंतज़ार कर रही है। जहां वो प्रमुखता mortuary science में दक्षता हासिल करेगी।
बीते 20 नवम्बर को Lim ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें 6 स्लाइड्स थीं और जिसका टाइटल ‘Why you should swipe right’ था। इसके साथ ही उसने टॉप के डेटिंग ऐप जैसे Tinder, OKCupid, Bumble और Paktor आदि को टैग भी किया है।
पोस्ट शेयर करते हुए Lim ने लिखा, ‘रविवार की दोपहर को बीमारी के दौरान बेड पर लेटकर 15 मिनट में बनाई गई मेरी नई डेटिंग प्रोफाइल मैं आप सबके साथ शेयर कर रही हूं।
लेकिन इन स्लाइड्स में कई बार उसने अपना खुद का मज़ाक बनाया है, जैसे ‘मैं अपना खुद का ही मीम बनाती हूं क्योंकि मेरी ज़िन्दगी ही एक मज़ाक है।’इस प्रेज़ेंटेशन में Lim के बैकग्राउंड और उपलब्धियों के साथ-साथ कई अन्य प्रभावशाली गुण भी शामिल थे।
खैर, ऐसा लगता है कि Lim का ये प्रेजेंटेशन वास्तव में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जिसकी वो हक़दार भी है।
लोगों द्वारा मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब Lim उन लोगों को ब्लॉक कर रही है, जिनको वो ख़ुद के लायक नहीं समझती है। हाल ही में उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक दिन में मिले 236 मैसेजेज़ के बारे में पोस्ट शेयर की, और कुछ मैसेजेज़ के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किये।
ऑफ़बीट
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.
महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’
राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर