Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

वन डायरेक्शन बैंड ने ‘डचेज ऑफ कैंब्रिज’ को बधाई दी

Published

on

Loading

ब्रिटिश संगीत बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य यहां ‘डचेज ऑफ कैंब्रिज’ केट मेडलिटन से मिले और दूसरी बार मां बनने के लिए उन्हें बधाई दी। बैंड के सदस्यों हैरी स्टाइल्स, लुईस टॉमलिंसन, जाएन मलिक, निएल होरान, लियान पायने ने बीते गुरुवार आयोजित रॉयल वेराइटी प्रस्तुति के दौरान केट से मुलाकात की।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, स्टाइल्स ने बताया कि वह आश्चर्यचकित थे कि केट और उनके पति प्रिंस विलियम्स 15 माह के बेटे जॉर्ज के माता-पिता हैं और 16 सप्ताह की गर्भ के बावजूद केट मोटी नहीं लग रही थीं।

उन्होंने बताया, “उनका (केट) वैसे तो बाहर नहीं था, फिर भी मैंने उन्हें मां बनने के लिए शुभकामनाएं दीं।”

 

 

Application trends gmac reports a slow-down in 2011 applicants, despite historically increased www.paperovernight.com/ volume of applications in times of economic downturn
Continue Reading

मनोरंजन

आखिर लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की थी शादी, खुद इंटरव्यू में किया था खुलासा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुरों की मल्लिका, भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने गानों की वजह से अमर हैं। 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मीं लता मंगेशकर ने जिंदगी अकेले गुजारी। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता ने शादी नहीं की, ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।

लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज का जादू दुनियाभर में बिखेरा और भारत की पहचान बढ़ाई। कोमल और दयालु हृदय वालीं लता दी ने लेकिन शादी क्यों नहीं की, ये सवाल लोगों के मन में सालों तक रहा। हालांकि इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद दिया। साल 2011 में लता दी ने इस बात का खुलासा अपने जन्मदिन के दिन किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सब कुछ भगवान की इच्छा के अनुसार होता है। जीवन में जो भी होता है, वह अच्छे के लिए होता है और जो नहीं होता, वह भी अच्छे के लिए ही होता है।

इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कभी जीवन में अकेलापन महसूस होता है, खालीपन अखरता है… तब लता मंगेशकर कहा था कि मेरे सारे दोस्त चले गए। नरगिस और मीना कुमार मेरी करीबी दोस्त थीं। हम उनके निधन तक रेगुलर तौर पर टच में रहते थे। एक अन्य दोस्त मेरे देव आनंद भी रहे, जिनके संपर्क में लगातार रही। दोस्तों के जाने के बाद जीवन में खालीपन महसूस होता था। लता मंगेशकर ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि घर में वह सबसे बड़ी थीं, इसलिए उन पर जिम्मेदारियों भी कई थीं। ऐसे में कई बार शादी का ख्याल आता भी था तो उस पर अमल नहीं कर सकती थी।

 

Continue Reading

Trending