मुख्य समाचार
वायुसेना जवानों पर धारावाहिक डिस्कवरी चैनल पर 4 जून से
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| डिस्कवरी चैनल की ओर से अगले महीने से ‘ब्रेकिंग प्वाइंट : इंडियन एयर फोर्स एकेडमी’ नामक एक खास धारावाहिक की शुरुआत होने जा रही है जिसमें दर्शकों को भारतीय वायुसेना के जांबाजों के जीवन के रोमांचक व प्रेरक पहलू देखने को मिलेंगे।
डिस्वकरी चैनल की ओर से बुधवार को यहां एक प्रेसवार्ता में कहा गया है कि चार एपिसोड के इस धारावाहिक में हैदराबाद स्थित भारतीय वायुसेना अकादमी में प्रवेश से लेकर कैडेट और अधिकारी बनकर नेतृत्व की भूमिका में आने तक के सफर को दर्शाया जाएगा।
इस मौके पर एयर मार्शल अमित तिवारी वीएम, कमांडेंट एयर फोर्स एकेडमी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, नई पीढ़ी को इस कार्यक्रम में एक युवा के वायुसेना में शामिल होकर अनुशासित जीवन पद्धति अपनाने से अपने शौर्य व पराक्रम का परिचय देने तक की कहानी देखने को मिलेगी जिससे आज के युवा प्रेरित होंगे और सेना में शामिल होकर खुद भी वैसा ही कुछ करना चाहेंगे।
डिस्कवरी की ओर से बताया गया कि धैर्य, गर्व, भय और देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम ब्रेकिंग प्वाइंट में चार कैडेट-मुदित तिवारी, प्रिया शर्मा, अमोघ भंड्रालिया और कार्तिक ठाकुर के वायुसेना में सफर की कहानी को दर्शाया गया है।
यह कार्यक्रम चार जून से हर सोमवार रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल और जियो टीवी, एयरटेल विंक और यूट्यूब पर दर्शक देख सकते हैं।
डिस्कवरी की ओर से बताया गया कि ‘ब्रेकिंग प्वाइंट : इंडियन एयर फोर्स एकेडमी’ ने सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक के रूप में महिंद्रा सहित बड़े विज्ञापनदाताओं को आकर्षित किया है और यह एयरटेल 4जी और वीवो मोबाइल्स द्वारा को-पावर्ड है जबकि ब्ल्यू स्टार एयर कंडीशनिंग और फॉर्च्यून वीवो सहयोगी प्रायोजकों के रूप में साथ हैं।
डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया, प्रीमियम एंड डिजिटल नेटवर्क्स के उपाध्यक्ष और प्रमुख जुल्फिया वारिस ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि यह कार्यक्रम देश में दो करोड़ से ज्यादा लोग देखें। एक नागरिक से लेकर वायुसेना में भर्ती होने तक का सफर बेहद कठिन और शरीर को तोड़ कर रख देने वाला होता है। इस कोर्स के हर चरण की अपनी कहानी है, इनमें अलग-अलग परीक्षाएं और चुनौतियां हैं और डिस्कवरी के माध्यम से हम इन परिवर्तनों को करीब से देख सकते हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर