प्रादेशिक
वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के क्रम में सीएम योगी काशी में हैं।
सोमवार की सुबह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। दर्शन-पूजन के बाद सीएम रवाना हो गए। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के साथ उमरहा में स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण व बरकी में जनसभा में मौजूद रहेंगे। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखा।
प्रादेशिक
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
पटना। दानापुर में शनिवार को आर्मी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा, जब उन्हें दौड़ में शामिल होने से रोक दिया गया.दानापुर में चल रही दौड़ में शामिल होने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से करीब 30 हजार युवा पहुंच गए थे। तो उन्होंने सैनिक चौक पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस व भर्ती अधिकारियों से दौड़ की अनुमति देने की मांग की. स्थिति के बिगड़ने पर पुलिस को आक्रोशित अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
क्यों हुआ विरोध
12 नवंबर से शुरू हुई आर्मी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ के लिए बुलाया जा रहा था. शुक्रवार रात से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान पर एकत्रित हो गए थे. पहले उनकी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ जांचे गए, लेकिन शनिवार को अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई, जिसके कारण भर्ती अधिकारी ने दौड़ रुकवाने का निर्णय लिया. इससे अभ्यर्थी नाराज हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सैनिक चौक, एमईएस पुल, हाथीखाना मोड़ और सगुना मोड़ समेत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए सैन्य अधिकारी और पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन जब वे शांत नहीं हुए, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान एएसपी भानू प्रताप सिंह और सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा