Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

विजय हजारे ट्रॉफी : बर्थडे ब्वॉय गंभीर ने दिल्ली को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Published

on

Loading

बेंगलुरु, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| कुलवंत खेजरोलिया (31/6) के बाद आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे कप्तान गौतम गंभीर (104) के बेहतरीन शतक की मदद से दिल्ली ने रविवार को हरियाणा को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

हरियाणा ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चैतन्य बिश्नोई (85) और प्रमोद चंडीला (59) के अर्धशतकों के दम पर 49.1 ओवर में 229 रन का स्कोर बनाया।

बिश्ननोई ने 117 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि चंडीला ने 88 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

दिल्ली के लिए खेजरोलिया ने 31 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए। उनके अलावा नवदीप सैनी को तीन और ललति यादव को एक विकेट मिले।

हरियाणा से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को गंभीर और उन्मुक्त चंद (15) ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 54 रन की मबजूत साझेदारी दी। इसके बाद उनमुक्त 16 गेंदों पर दो चौके लगाकर आउट हो गए।

उन्मुक्त के आउट होने के बाद गंभीर ने ध्रुव शौरी (50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। गंभीर के आउट होने के बाद दिल्ली ने 39.2 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया।

गंभीर ने 72 गेंदों पर 16 चौके लगाए और अपने 37वें जन्मदिन पर बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शौरी ने 85 गेंदों पर छह चौक जड़े। नीतीश राणा ने 28 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्के के सहारे 37 रन बनाए। मनन शर्मा ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया।

हरियाणा के लिए राहुल तेवतिया ने 32 रन पर तीन विकेट, अरुण चोपड़ा ने 25 रन पर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने 56 रन पर एक विकेट हासिल किए।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending