Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विरोध-प्रदर्शन से नहीं डरते ‘बजरंगी भाईजान’

Published

on

salman-selfie song

Loading

मुंबई। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ पर हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित कई धार्मिक संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है, लेकिन इन सबसे फिल्म में ‘बजरंगी भाईजान’ का किरदार निभाने वाले सलमान खान को कोई फर्क नहीं पड़ता। वह ऐसे प्रदर्शन को लेकर न तो डरे हुए हैं और न ही परेशान हैं, बल्कि उन्होंने धार्मिक संगठनों को सहिष्णु रवैया अपनाने और दूसरों के धर्म का सम्मान करने की सीख दी।

सलमान ने यहां अपनी फिल्म के ईद संबंधी विशेष गाने ‘आज की पार्टी’ के लॉन्च अवसर पर शुक्रवार को कहा, “यदि वे धार्मिक संगठन हैं तो उन्हें यह छोटी सी बात समझनी चाहिए कि हर धर्म दूसरे व्यक्ति के धर्म का सम्मान करता है।” उन्होंने कहा, “हर धर्म केवल एक सीख देता है कि अपने धर्म का अनुसरण करो और दूसरों के धर्म व आस्था का आदर करो।”

दक्षिणपंथी धार्मिक संगठन फिल्म का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत होती है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending