Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विश्व कप : पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया

Published

on

pakistan-win-against-zimbabwe

Loading

ब्रिस्बेन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर रविवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 20 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में खेलते हुए जिम्बाब्वे के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन जिम्बाब्वे की पूरी टीम 49.4 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। पाक की ओर से वहाब रियाज और मोहम्मद इरफान ने जिम्बाब्वे के चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया।

इससे पहले कप्तान मिस्बाह उल हक (73) और वहाब रियाज (नाबाद 54) की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मिस्बाह का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। जिम्बाब्वे की कसी गेंदबाजी के आगे उनके बल्लेबाज न तो अपना विकेट ही बचा सके और न खुलकर रन ही बना सके। रियाज की तेज और कुछ संक्षिप्त तथा धीमी पारियों की बदौलत पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 235 रन बनाने में सफल रही। पाकिस्तान ने एक समय 20.1 ओवरों में सिर्फ 58 रन बनाए थे और उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। नासिर जमशेद (1), अहमद शहजाद (0) और हारिस सोहेल (27) पवेलियन लौट चुके थे। चार रन के कुल योग पर दो विकेट गिरने के बाद हारिस और मिस्बाह ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद उमर अकमल (33) और मिस्बाह ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की।

उमर का विकेट 127 के कुल योग पर गिरा। शाहिद अफरीदी (0) भी इसी योग पर आउट हुए। अफरीदी की विदाई के बाद मिस्बाह ने शोएब मकसूद (21) के साथ 28 रन जोड़े और फिर रियाज के साथ सातवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। मिस्बाह का विकेट 202 रनों के कुल योग पर गिरा। कप्तान ने 121 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद रियाज ने खुलकर हाथ दिखाए और पारी के एकमात्र छक्के को अंजाम दिया। रिजाय ने 40 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया।

रियाज और सोहेल खान (नाबाद 6) ने आठवें विकेट के लिए 23 गेंदों पर 33 रन जोड़े। जिम्बाब्वे की ओर से तेंदाई चातारा ने तीन विकेट लिए जबकि सीन विलियम्स को दो सफलता मिली। सिकंदर रजा और तावांदा मुपारिवा को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान अब तक खेले दोनों मैच हार चुका है। उसे भारत और वेस्टइंडीज ने पटखनी दी है। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम अब तक खेले गए तीन मैचों में से एक में ही जीत हासिल कर सकी है। पूल-ए की तालिका में पाकिस्तान बिना किसी अंक के सबसे नीचे सातवें स्थान पर है जबकि जिम्बाब्वे की टीम दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending