Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को दिया 364 रनों का लक्ष्य

Published

on

कुमार-संगकारा,आईसीसी-विश्व-कप-2015,श्रीलंका,लाहिरु-थिरिमाने,माहेला-जयवर्धने,स्कॉटलैंड

Loading

होबार्ट | कुमार संगकारा (124) के आईसीसी विश्व कप-2015 में रिकॉर्ड लगातार चौथे शतक की मदद से श्रीलंका ने बेलेरीव ओवल मैदान पर बुधवार को जारी पूल-ए के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सामने 364 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने ने 99 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं, संगकारा ने 95 गेंदों की पारी में 13 चौके और चाक शानदार छक्के जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। संगकारा द्वारा इस विश्व कप में लगाया गया यह लगातार चौथा शतक है। विश्व कप की लगातार चार पारियों में अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था। बहरहाल, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने (4) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद हालांकि, दिलाशान और संगकारा ने मैच का रूख पलट दिया। दिलशान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए माहेला जयवर्धने (2) और फिर संगाकारा को एक के बाद एक पवेलियन लौटा कर जोश डवे ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को थोड़ी राहत पहुंचाई।

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 21 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मैथ्यूज ने मैट माचन द्वारा डाले गए पारी के 44वें ओवर में चार छक्कों की बदौलत 27 रन बटोरे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हालांकि माचन ने मैथ्यूज को पवेलियन की राह भी दिखाई। कुशाल परेरा ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए। श्रीलंका ने आखिरी 15 ओवरों में 145 रन बटोरे। इस दौरान टीम के सात बल्लेबाज भी आउट हुए। स्कॉटलैंड की ओर से डवे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें तीन सफलता मिली। एलास्देर इवांस और रिची बेरिंगटन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending