मुख्य समाचार
विश्व कप : श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 148 रनों से हराया
होबार्ट | कुमार संगकारा (124) के आईसीसी विश्व कप-2015 में रिकॉर्ड लगातार चौथे शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर श्रीलंका ने बुधवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए पूल-ए के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 148 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 364 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 43.1 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई। स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन फ्रेडी कोलमैन (70) ने बनाए। कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने 60 रनों का योगदान दिया।
स्कॉटलैंड को तीन झटके 44 रनों के योग पर ही लग गए थे। इसके बाद चौथे विकेट के लिए मोमसेन और कोलमैन के बीच हुई 118 रनों की साझेदारी ने स्कॉटलैंड को मैच में बनाए रखा। मोमसेन के पवेलियन लौटने के साथ ही हालांकि विकेटों की झड़ी लग गई और बढ़ते दबाव के बीच आखिरी छह बल्लेबाज 53 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा (20/3) और दुश्मांता चामीरा (51/3) सबसे सफल गेंदबाज रहे। लसिथ मलिंगा को दो सफलता मिली। इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 99 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं, संगकारा ने 95 गेंदों की पारी में 13 चौके और चार शानदार छक्के जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
संगकारा ने इसके साथ ही विश्व कप में लगातार चार शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। बहरहाल, श्रीलंका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और छठे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने (4) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद हालांकि, दिलशान और संगकारा ने मैच का रुख पलट दिया। दिलशान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए माहेला जयवर्धने (2) और फिर संगाकारा को एक के बाद एक पवेलियन लौटा कर स्कॉटलैंड के टूर्नामेंट में सबसे सफल रहे गेंदबाज जोश डवे ने अपनी टीम को थोड़ी राहत पहुंचाई।
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 21 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मैथ्यूज ने मैट माचन द्वारा डाले गए पारी के 44वें ओवर में चार छक्कों की बदौलत 27 रन बटोरे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हालांकि माचन ने मैथ्यूज को पवेलियन की राह भी दिखाई। कुशल परेरा ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए। श्रीलंका ने आखिरी 15 ओवरों में 145 रन बटोरे। इस दौरान टीम के सात बल्लेबाज भी आउट हुए। स्कॉटलैंड की ओर से डावे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें तीन सफलता मिली और इसके साथ ही वह फिर से विश्व कप-2015 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। डावे इस विश्व कप में अब तक 14 विकेट ले चुके हैं।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद