नेशनल
विश्व कौशल स्पर्धा में भारत को एक रजत, एक कांस्य सहित 9 पदक
अबु धाबी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| जब देश दिवाली त्योहार मना रहा था, तो अबु धाबी में आयोजित विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा 2017 में भारतीय दल ने इतिहास रच दिया तथा एक रजत (मोहित दुदेजा), एक कांस्य (किरन सुधाकर) सहित नौ पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। अबु धाबी में 44वें विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा में कुल 51 तरह की प्रतिस्पर्धा का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर के बीच किया गया, जिसमें 59 देशों के 1300 प्रतिस्पर्धियों ने भाग लिया। इसमें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत आने वाले राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की अगुवाई में 28 प्रतिभागियों के दल ने 26 श्रेणियों में हिस्सा लिया था।
दिल्ली के मोहित दुदेजा ने पेस्ट्री और मिठाई खंड में चीन, स्विटजरलैंड, कनाडा, कोरिया और ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धियों को हराकर रजत पदक जीता, जबकि कर्नाटक की किरन ने प्रोटोटाइप मॉडलिंग में ब्राजील, रूस, जर्मनी और स्विटरलैंड के प्रतिस्पर्धियों को हराकर कास्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। मैक्ट्रोनिक्स, ब्रिक-लेइंग, रेस्टोरेंट सर्विस, वाहन प्रौद्योगिकी, आभूषण, ग्राफिक डिजायन प्रौद्योगिकी, मोबाइल रोबोटिक्स, ब्यूटी थेरेपी और कार पेंटिंग श्रेणियों में 9 पदक प्राप्त हुए।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धमेंद्र प्रधान ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, कौशल की इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह गर्व का बड़ा क्षण है। कौशल में किसी व्यक्ति को, समाज को, देश को और दुनिया को बदलने की क्षमता है। कौशल हमारे सपनों का नया भारत बनाएगा।
भारतीय दल के आधिकारिक प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल ने कहा, अगले विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा के लिए हमारी तैयारियां जल्द शुरू हो जाएगी और मैं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें भाग लेने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।
एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने कहा, हमने एक बार फिर राष्ट्र के युवाओं की क्षमता और जूनून को साबित किया है। हमारे विजेता अन्य को भी प्रेरणा देंगे जिससे वे व्यावसायिक प्रशिक्षण को मुख्य धारा के कैरियर विकल्प के रूप में चुन सकें।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट