Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शादी सीजन शुरू होने से आगे बुलियन में तेजी के आसार

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| शादी का सीजन शुरू होने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में आई तेजी से घरेलू सर्राफा बाजार में इस सप्ताह तेजी का माहौल बना रहा। हाजिर और वायदा कारोबार में महंगी धातुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। आभूषण कारोबारी बताते हैं शादी का सीजन शुरू होने से आगे सोने-चांदी की मांग बढ़ सकती है।

जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शांतिभाई पटेल ने कहा कि लग्न का सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए सोने चांदी की खरीदारी आगे बढ़ने के आसार है।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि फेड के बयान के बाद डॉलर में आई कमजोरी से निवेशकों का रुझान बुलियन की ओर बढ़ा है, जिसके कारण सोने और चांदी में तेजी आई है।

बाजार सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 32,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि बीते सत्र में सोने में 32,010 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार हुआ। वहीं, 22 कैरेट का सोने का भाव बीते सत्र 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 3,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

चांदी का भाव दिल्ली में 38,020 रुपये किलोग्राम था, जबकि पिछले सत्र में चांदी में 37,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हुआ। देश के अन्य शहरों के सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में बढ़त दर्ज की गई।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी सोने का वायदा अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 190 रुपये यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 31,011 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान, सोने का भाव 31,147 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछला।

वहीं, दिसंबर डिलीवरी चांदी का अनुबंध 289 रुपये यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 36,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान चांदी में 37,155 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर शुक्रवार को सोने का दिसंबर डिलीवरी अनुबंध 1,226 डॉलर प्रति ट्राय औंस तक की उछाल लेने के बाद 1,223 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बंद हुआ।

वहीं, चांदी का दिसंबर डिलीवरी अनुबंध 14.40 डॉलर प्रति ट्राय औंस के स्तर को छूने के बाद 14.38 ट्राय औंस पर बंद हुआ।

अजय केडिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने के आसार से भी बुलियन को सपोर्ट मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है, इससे भी महंगी धातुओं के कारोबार को सपोर्ट मिला है।

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 71.92 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ दो महीने के उच्च स्तर पर आ गया है।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी रही, जिससे रुपये को मजबूती मिली है।

दरअसल, कच्चे तेल का भाव बढ़ने से तेल का आयात करने के लिए अधिक डॉलर की जरूरत होती है, इस प्रकार डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये में कमजोरी आती है।

डॉलर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले भी कमजोर हुआ है। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का मूल्यांकन करने वाला डॉलर इंडेक्स बीते सत्र के मुकाबले 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 96.31 पर बंद हुआ।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending