Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शारदा घोटाला : आरोप साबित हुए तो इस्तीफा दे दूंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर शारदा घोटाले में उनपर लगे सांठ-गांठ के आरोप सही साबित हो जाते हैं, तो वह अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। हेडलाइंस टुडे को दिए गए विशेष साक्षात्कार में ममता बनर्जी ने दावा किया कि इस मामले में छिपाने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है।
शारदा समूह से करीबी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “किसने कहा? पहले आपको इस बात को साबित करना होगा, आपको सबूत दिखाने होंगे। आपने अगर साबित कर दिया, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।”

उन्होंने कहा कि इस चिट-फंट घोटाले की शुरुआत वाम दल की सरकार के समय हुई थी। उन्होंने कहा, “यह मार्कस्वादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) के समय का मामला है, वामपंथी सरकार के समय का हमारे समय का नहीं। हमने घोटाले में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया। हमने न्यायिक जांच बैठाई। हमने पांच लाख लोगों का पैसा वापस किया। हमारे ऊपर आरोप लगाना सरासर गलत है।” ममता ने हालांकि कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस केंद्र में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए वामदलों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “वामपंथ का बंगाल से खात्मा हो गया है। उनकी विचारधारा अलग है, हमारी विचारधारा अलग।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष संगठन बनाकर उसकी अगुआई करनी होगी और क्षेत्रीय दलों से हाथ मिलाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम न लेते हुए उन पर भी हमला बोला और उन पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मैं स्वार्थ की राजनीति में भरोसा नहीं रखती। मेरा मानना है कि अगर आप अच्छा काम करना चाहते हो तो लोग आपको मान्यता जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी का स्वच्छ भारत अभियान एक पुराना अभियान है। उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर वर्धमान बम विस्फोट पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश को सांप्रदायिकता के आधार पर बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “यह भाजपा और आरएसएस की रणनीति है। वे देश को बांटना चाहते हैं। वर्धमान विस्फोट में शामिल लोगों को मेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया न कि एनआईए ने।”  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 2016 के बंगाल विधानसभा चुनावों को अपना अगला लक्ष्य बनाने की रपटों पर ममता ने कहा, “ये अमित शाह कौन है? मैं किसी अमित शाह को नहीं जानती।”

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending