प्रादेशिक
शिवपाल सहित बर्खास्त मंत्रियों की मंत्रिमंडल में वापसी की संभावना
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में समाजवादी कुनबे में मची कलह को सुलझाने की सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की कोशिश मंगलवार को भी जारी है। शिवपाल सिंह यादव ने तीनों बर्खास्त मंत्रियों के साथ मंगलवार को पार्टी मुखिया मुलायम से मुलाकात की।
इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनसे मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल सहित 3 बर्खास्त मंत्रियों की फिर से अखिलेश मंत्रिमंडल में वापसी हो सकती है।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव के साथ ओम प्रकाश सिंह, नारद राय और शादाब फातिमा को भी मुख्यमंत्री ने बर्खास्त कर दिया था।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार सुबह कार्यालय में बैठक की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को पांच नवंबर को होने वाले रजत जयंती समारोह व आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा है।
बैठक की जानकारी देते हुये मंत्री गायत्री प्रजापति ने बताया अब पार्टी में सब ठीक चल रहा है। पांच नवंबर के कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई है ।
गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तुलना भगवान शंकर से करते हुए कहा कि पूरी पार्टी उन्हीं में समाहित है और अब सब कुछ ठीक हो गया है।
उत्तर प्रदेश
ताजमहल घूमने आए दंपति का कुत्ता गायब, ढूढ़ने वाले को मिलेगा 30 हजार रुपये
आगरा। उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम के रहने वाले एक दंपति ताजमहल घूमने के लिए आगरा आए थे. वे अपने साथ एक पालतू पेट्स लेकर आए थे. जब वह फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने गए तो उन्हें पता चला कि होटल से उनका प्यारा डॉगी कहीं लापता हो गया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डॉगी की तलाश के लिए वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया.
उन्होंने डॉगी खोजन वाले को 20,000 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.दंपति ने डॉग की गुमशुदगी को लेकर शहर में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में डॉग की फोटो भी लगी है और साथ में उसे वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. दंपति गुरुग्राम से आगरा घूमने आए थे. इस दौरान वह अपने साथ डॉग का एक जोड़ा भी लेकर आए थे.
होटल से गायब हुआ डॉग
जानकारी के अनुसार, पर्यटक दंपति 1 नवंबर को आगरा पहुंचा और ताज व्यू होटल में स्टे किया था. अगले दिन फतेहपुर सीकरी घूमने के दौरान होटल से फोन आया कि उनकी एक फीमेल डॉग गायब हो गई है. इसके बाद वे तुरंत फतेहपुर सीकरी से आगरा लौटे और डॉग की खोजबीन में जुट गए.
इस नंबर पर दे जानकारी
घोष ने कहा कि फीमेल डॉग उनके परिवार के सदस्य की तरह थी और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही थी तथा वे जहां भी जाते थे, दोनों कुत्तों को साथ ले जाते थे। उन्होंने कहा, ”मैं आगरा के लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को भी मेरी फीमेल डॉग दिखे तो कृपया हमसे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा थाने में संपर्क करे। जो हमारा कुत्ता वापस लाएगा उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।”
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल