नेशनल
शिवराज को ‘वाशिंगटन’ में ‘विदिशा’ का भ्रम तो नहीं हो गया!
भोपाल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| एक बड़े नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री के पास जो भी आता, वह चरण स्पर्श करता। हाल ये हुआ कि मंत्री हर व्यक्ति से यही अपेक्षा करने लगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वाशिंगटन की सड़कों को लेकर दिए गए बयान से यही अहसास होता है कि शिवराज शायद यह भूल गए होंगे कि वह विदिशा में नहीं, बल्कि वाशिंगटन में हैं।
भोपाल के व्यवसायी महेश द्विवेदी कहते हैं कि शिवराज का बयान ठीक वैसा ही है, जैसा यहां के ऑटो रिक्शा के पीछे लिखा होता है- ‘नीम का पेड़ चंदन से कम नहीं, मप्र की सड़कें लंदन से कम नहीं।’ मुख्यमंत्री ने सड़कों पर सफर कम किया है, इसलिए उन्हें हकीकत पता नहीं है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मंगलवार को वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक फोरम द्वारा निवेशकों के साथ चर्चा के दौरान कहा था, जब मैं वाशिंगटन के हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से गया तो मुझे लगा कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से कहीं अधिक बेहतर हैं।
शिवराज का यह बयान वायरल क्या हुआ, राज्य में राजनीतिक हलकों के साथ आम समाज में हलचल मच गई। कुछ समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े गड्ढों के साथ राजधानी भोपाल की सड़कों की तरह-तरह की तस्वीरें आने लगीं।
इसके साथ जो कमेंट्स आए, वे सड़कों से लोगों को होने वाली परेशानी बयां करने वाले थीं। राज्य की कई तस्वीरें तो ऐसी आईं, जिनमें सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
समाज-शास्त्रियों की मानें तो उनका अनुभव है कि जब कई बार लोग नेताओं की पीठ नहीं थपथपाते, तो वह स्वयं ही इस काम में लग जाता है। शिवराज के साथ भी यही कुछ हुआ होगा। यही कारण है कि वह वाशिंगटन में अमेरिका से मध्यप्रदेश की सड़कों को बेहतर बता गए। यह एक तरह का मतिभ्रम है। हां, ये बात सही है कि शिवराज के काल में कई सड़कों की हालत सुधरी है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की 13000 किलोमीटर सड़कें खराब हैं। इनमें शहरी और भोपाल सहित सात संभागों की सड़कों का बड़ा हिस्सा शामिल है। राष्ट्रीय और राज्य मार्गो का हाल भी बेहतर नहीं है।
इतना ही नहीं, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा मार्च 2017 में राज्यसभा में 2015 की जो रिपोर्ट पेश की गई थी, उसमें बताया गया है कि राज्य में सालभर में 3070 सड़क हादसे गड्ढों की वजह से हुए। हादसों में मरने वाला हर दसवां व्यक्ति मध्यप्रदेश का है।
मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रूमा भट्टाचार्य का मानना है, हम हों या आप, जब बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं तो हवाईअड्डे पर यह भूल ही जाते हैं कि किस शहर के हवाईअड्डे पर हैं, क्योंकि अमूमन सभी हवाईअड्डे एक जैसे ही होते हैं। ठीक यही हाल नेताओं के साथ भी होता है, वे हर रोज कई-कई घंटे बोलते हैं, इसी के चलते कई दफा ‘डीरेल’ हो जाते हैं।
शिवराज गए तो थे मध्यप्रदेश की छवि बनाने के लिए, मगर उनके एक बयान से न केवल उनकी छवि पर असर पड़ा है, बल्कि मध्यप्रदेश भी चर्चाओं का केंद्र बन गया है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें आ रही हैं उससे राज्य की बदनामी भी कम नहीं हो रही है!
विपक्षी कांग्रेस ने शिवराज की राजनयिक वीजा रद्द करने की मांग तक कर दी है। एक कांग्रेस नेता ने तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र भेजकर शिवराज पर कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि यह अमेरिका का अपमान है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित