बिजनेस
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 123 अंक ऊपर
मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 122.67 अंकों की तेजी के साथ 31,282.48 पर और निफ्टी 33.20 अंकों की तेजी के साथ 9,768.95 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.55 अंकों की तेजी के साथ 31,216.36 पर खुला और 122.67 अंकों या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 31,282.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,340.91 के ऊपरी और 31,081.83 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी रही। डॉक्टर रेड्डी (2.62 फीसदी), कोटक बैंक (2.43 फीसदी), कोल इंडिया (2.32 फीसदी), मारुती (2.11 फीसदी) और सिप्ला (2.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एशियन पेंट्स (2.73), रिलायंस (1.87), विप्रो (0.95), भारतीय एयरटेल (0.77) और टाटा मोटर्स (0.69)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.65 अंकों की तेजी के साथ 9,736.40 पर खुला और 33.20 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 9,768.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,789.20 के ऊपरी और 9,687.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.77 अंकों की तेजी के साथ 15,309.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.90 अंकों की तेजी के साथ 15,939.52 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 6 में गिरावट रही।
सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.91 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (0.87 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.77 फीसदी), उपभोक्ता लाभकारी वस्तुएं (0.74 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (0.53 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.33 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.32 फीसदी), तेल एवं गैस (0.13), और दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,531 शेयरों में तेजी और 987 में गिरावट रही, जबकि 163 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
उत्तराखंड3 days ago
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन