IANS News
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 74 अंक ऊपर
मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.64 अंकों की तेजी के साथ 32,996.76 पर और निफ्टी 30.10 अंकों की तेजी के साथ 10,124.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.64 अंकों की गिरावट के साथ 32,876.48 पर खुला और 73.64 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 32,996.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,102.74 के ऊपरी और 32,810.86 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में टाटा स्टील (3.17 फीसदी), सनफार्मा (2.20 फीसदी), विप्रो (1.98 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.85 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.47 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (1.42 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.10) यस बैंक (0.92 फीसदी), रिलायंस (0.64 फीसदी) और एनटीपीसी (0.57 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 32.83 अंकों की तेजी के साथ 15,995.82 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 36.41 अंकों की गिरावट के साथ 17,191.97 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 42.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,051.55 पर खुला और 30.10 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 10,124.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,155.65 के ऊपरी और 10,049.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.18 फीसदी), दूरसंचार (0.64 फीसदी), वाहन (0.49 फीसदी) और बिजली (0.45 फीसदी) शामिल हैं।
सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (0.84 फीसदी), ऊर्जा (0.66 फीसदी), धातु (0.45 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.42 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.18 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,037 शेयरों में तेजी और 1,652 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन14 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत