Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

साल 2017 में YOUTUBEपर छाए रहे ये नाम, ये ट्रेलर और ये गाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यूट्यूब रिवाइंड’ 2017 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट में यूट्यूबके उन चेहरों को सबसे ज्यादा ववाही मिली है जिन्हें साल 2017 में काफी पसंद किया गया है। दरअसल, यूट्यूब रिवाइंड’ एक सीरीज है, जिसे यूट्यूब और ‘पोर्टल ए इंटरएक्टिव’ ने मिलकर बनाया है। पोर्टल ए इंटरएक्टिव एक डिजिटल स्टूडियो है, जो ब्रांडेड और मूल मनोरंजन का विकास, उत्पादन और वितरण करता है।

Image result for धिन्चक पूजावीडियो हर साल के वायरल वीडियो, घटनाओं और संगीत का एक संक्षिप्त विवरण और रीकैप है। स्टैंड अप कॉमेडी कलाकार और ‘ऑल इंडिया बकचोद’ (एआईबी) के निर्माता तन्मय भट्ट और 106 साल रसोइए मस्तानम्मा, पूजा जैन जिन्हें ‘ढिंचैक पूजा’ के नाम से भी जाना जाता है, साल 2017 की सबसे बड़ी शख्सियत रहीं। मस्तानम्मा को भारत की सबसे उम्रदराज यूट्यूब सनसनी के रूप में जाना जाता है।

Image result for पद्मावती

अमेरिकी गायिका विद्या अय्यर (विद्या वॉक्स के नाम से मशहूर), हास्य कलाकार-गायक भुवन बाम उर्फ बीबी की वाइंस और भारतीय यूट्यूब शाकाहारी शेफ निशा मधुलिका 2017 के 10 सबसे चर्चित सितारों में शामिल हैं। ये खुलासा गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी के जरिए किया गया है। ‘

Image result for बद्रीनाथ की दुल्हनिया

यूट्यूब रिवाइंड 2017′ की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाइटल ट्रैक, ‘तम्मा तम्मा अगैन’ और ‘गुरु रंधावा का हाई रेटेड गबरू’ आधिकारिक गाने देश में शीर्ष ट्रेंडिंग संगीत वीडियो हैं।

Related image

वहीँ अगर फिल्म ट्रेलर की बात करें तो सबसे चर्चित फिल्म ट्रेलर में  ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ (हिंदी), ‘पद्मावती’ और ‘जुड़वा-2’ शामिल हैं। और वहीँ हॉलीवुड का गाना, शेप ऑफ़ यू, और डेसपासिटो सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया है।

Continue Reading

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending