Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सिडनी में मोदी समर्थकों का हुजूम

Published

on

Loading

सिडनी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में सोमवार शाम सिडनी में आयोजित कार्यक्रम में करीब 20,000 भारतवंशी जमा हुए हैं।

आयोजकों ने आयोजन स्थल के बाहर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई है, ताकि करीब 5,000 भारतवंशी मोदी के भाषण को सुन सकें। ओलंपिक पार्क स्थित ऑलफोन्स एरेना में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत महज कुछ घंटे पहले भारतवंशी समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

कैब कंपनी के मालिक नरिंदर शर्मा ने कहा, “मैं मोदीजी के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर इतना उत्साहित हूं कि कल रात सो नहीं पाया।”

सिडनी कार्यक्रम का उत्साह सिर्फ इस शहर तक नहीं सिमटा हुआ है। मोदी एक्सप्रेस के नाम से एक चार्टर्ड रेलगाड़ी मेलबर्न से रविवार रात सिडनी के लिए रवाना हुई जिसमें मोदी के 500 समर्थक मौजूद थे। कई समर्थकों को रेलगाड़ी में सीमित सीट की वजह से जगह नहीं मिल पाई।

रंजना सिंह राणा ने मेलबर्न में आईएएनएस से कहा, “मैं भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सिडनी जाने वाली रेलगाड़ी में सीट नहीं मिल पाने से काफी निराश हूं।”

सिडनी भले ही पहली बार मोदी के लिए इतने बड़े कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले ब्रिस्बेन में रविवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी उनके कई समर्थक नजर आए थे।

लेकिन यह सिडनी ही है, जहां ऑस्ट्रेलिया की मुख्यधारा वाली मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक किसी विदेशी राजनेता के लिए इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

आयोजक इंडियन ऑस्ट्रेलियन कम्युनिटी फाउंडेशन (आईएसीएफ) को इस बात का भरोसा है कि वह न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वे यर से भी बड़ा आयोजन करेंगे।

एक तरफ ऑलफोन्स एरेना कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है वहीं कुछ अप्रवासी भारतीय मोदी के कार्यक्रम के आयोजन के तरीके से खुश नहीं हैं। इनमें भारतवंशी ऑस्ट्रेलियाई सिख समुदाय के लोग भी शामिल हैं।

Pop, however, is the dominant variant in terms of geographical coverage, popping up throughout eduessayhelper.org the northern states outside new england and rarely elsewhere

अन्तर्राष्ट्रीय

सिंगापुर पुलिस से बदसलूकी के आरोप में 4 भारतीय गिरफ्तार

Published

on

Loading

सिंगापुर। सिंगापुर के लिटिल प्रीसिंक्ट में भारतीय मूल के चार लोगों पर बुधवार को सार्वजनिक उपद्रव करने और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में चार भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया। चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, लिटिल इंडिया में रविवार सुबह एक कथित हत्या की जांच के लिए घेराबंदी किए गए अपराध स्थल पर चारों द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का लगभग दो मिनट का वीडियो फेसबुक पेज ROADS.sg पर अपलोड किया गया।

क्या है आरोप

44 वर्षीय एमडी डिनो मार्सियानो अब्दुल वहाब, 37 वर्षीय एलेक्स कुमार ज्ञानसेकरन, 32 वर्षीय मोहम्मद यूसोफ मोहम्मद याहिया और 32 वर्षीय मोहनन वी बालकृष्णन द्वारा पुलिस अधिकारियों पर चिल्लाने वाले पोस्ट को तीन दिनों में 423,000 से अधिक बार देखा गया।

इस मामले में भारतीय मूल के 22 वर्षीय मुहम्मद साजिद सलीम को शामिल किया गया था, जिस पर सोमवार को वर्दुन रोड पर 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया गया था। इस घटना के संबंध में अन्य पाँच लोगों पर भी आरोप लगाए गए थे। हालाँकि, बुधवार को आरोपित किए गए चार लोगों का हत्या से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने अदालत को बताया कि वे कानूनी प्रतिनिधित्व की तलाश करना चाहते हैं।

पुलिस अभियोजक ने अदालत को बताया कि जांच जारी है और चारों लोगों पर अतिरिक्त आरोप लग सकते हैं। वे 8 अक्टूबर को फिर से अदालत में पेश होंगे।

Continue Reading

Trending