प्रादेशिक
सूखे से फसल हुई तबाह, आत्महत्या को मजबूर किसानः भाजपा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस सरकार के कार्यकाल में धान खरीद केन्द्र नहीं खुल सके किसान को धान व गेहूं बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम पर बेचना पड़ा तथा जो सरकार अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं घोषित कर सकी वह सरकार किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में 1000 एग्रीजंकशन खोलने की बात कर रही है जो एक नया शिगूफा है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा सपा सरकार द्वारा 2015 को किसान वर्ष घोषित करना महज प्रचारात्मक था असलियत यह है कि सूखे से त्रस्त किसान आत्महत्या को मजबूर है। प्रदेश का किसान सूखे के कारण खरीफ की फसलों की तबाही से भुखमरी के कगार पर खड़ा है परन्तु प्रदेश सरकार से लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा गन्ना का समर्थन मूल्य आज तक घोषित न होने के कारण प्रदेश का गन्ना किसान अपना गन्ना औने-पौने दाम पर क्रेशर मलिकों को बेचने पर मजबूर है। यूपी एग्रो तथा प्राइमरी सहकारी समितियों के माध्यम से बीज और खाद किसानो को प्राप्त होता था परन्तु प्राइमरी सहकारी समितियां भी ठप पड़ी है। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने मांग किया कि सरकार 1000 एग्रीजकशन खोलने से पहले प्रदेश में सूखे की मार से पीडि़त किसानों को तत्काल राहत पंहुचाने का काम करे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चित्रकूट धाम मण्डल मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि सपा सरकार की संवेदनहीनता के कारण किसानों का धैर्य टूट रहा है।
उत्तर प्रदेश
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
संभल। संभल की जामा मस्जिद विवाद को लेकर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। पथराव की घटना हुई जब एक सर्वेक्षण टीम मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए शाही जामा मस्जिद पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सर्वेक्षण टीम के पहुंचने पर पथराव न करने की अपील की है। पथराव के बाद पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
डीएम और एसपी मौके पर मौजूद
दरअसल, आज एक बार फिर संभल की जामा मस्जिद में सर्वे का काम किया जा रहा है। इसी बीत सर्वे को लेकर भीड़ आक्रोशित हो गई और इसके बाद संभल में तनाव का माहौल है। इस बीच पुलिस और भीड़ के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। डीएम और एसपी आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी की। वहीं हंगामा कर रही आक्रोशित भीड़ पर बमुश्किल काबू पाने में एसपी और डीएम जुटे हुए हैं।
जामा मस्जिद का यह है मामला
हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय में जो वाद दायर किया गया है। उसमें उन्होंने हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद पहुंचकर सर्वे भी किया था। करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेंगे। इस सर्वे के बाद से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस वाद को दायर करने में वादीगण में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन, पर्थ यादव, महंत ऋषिराज गिरि, राकेश कुमार, जीतपाल सिंह यादव, मदनपाल, वेदपाल और दीनानाथ शामिल हैं। हरिशंकर जैन के बेटे विष्णु शंकर जैन इस मामले में अधिवक्ता के तौर शामिल हैं।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर