बिजनेस
स्पाइस वी801 : किफायती दाम में बढ़िया फोन, कैमरे में सुधार की दरकार
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी दूरसंचार कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स ने इस साल की शुरुआत में घरेलू हैंडसेट निर्माता स्पाइस मोबिलिटी के साथ भारत में स्पाइस ब्रांड को रिलांच करने के लिए समझौता किया था।
स्पाइस ने अब नया हैंडसेट ‘वी801’ उतारा है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
स्पाइस वी801 में 5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कव्र्ड डिस्प्ले है, जिसका टच रेस्पांस बढ़िया है। साथ ही यह धूप में भी अच्छी तरह दिखता है।
इसमें एफ2.0 एपरचर के साथ 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है, जो ऑटो फोकस और एडवांस इमेज प्रोसेसिंग से लैस है।
इसमें कई पिक्चर मोड भी दिए गए हैं, जिसमें ‘ब्यूटी मोड’ और ‘फेसमास्क’ प्रमुख हैं।
इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा फ्लैश के साथ है, ताकि बढ़िया सेल्फी खींची जा सके।
यह एक ड्यूअल सिम फोन है, जिसकी बैटरी क्षमता 2700 एमएएच की है। एक बार चार्ज करने पर यह एक दिन आराम से चल जाती है।
इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है, जिसके साथ माली टी720 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड के 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है।
अगर हम श्याओमी रेडमी 4 से इसकी तुलना करें, जिसका 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वर्शन 8,999 रुपये में आता है, वहीं, स्पाइस वी801 का 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम वाला वर्शन 7,999 रुपये में उपलब्ध है।
इसके इंटरनल स्टोरोज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हालांकि इसके कैमरे का प्रदर्शन बढ़िया नहीं है, जिसमें सुधार की जरूरत है।
इस कीमत में स्पाइस वी801 एक बढ़िया फोन है। हालांकि 5 इंच स्क्रीन वाली कूलपैड नोट 5 लाइट सी से इस डिवाइस को तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल12 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित